Advertisment

फागू शाह मजार मामले में हाई कोर्ट जाएगी AAP : इमरान बोले- विशेष समुदाय को निशाना बना रही सरकार

AAP बौद्ध प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ ने डुमरियागंज में फागू शाह बाबा मजार ढहाना सरासर अन्याय है। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाएगी और मजार के पुनर्निर्माण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी।

author-image
Deepak Yadav
aam aadmi party

फागू शाह मज़ार मामले में हाईकोर्ट जाएगी आप Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) ने प्रदेश में इबादतगाहों, मदरसों और मजारों पर हो रही सरकारी कार्रवाइयों पर आपत्ति जताई है। बौद्ध प्रान्त के प्रांतीय अध्यक्ष इमरान लतीफ ने  योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह समुदाय विशेष को निशाना बनाकर भय और असुरक्षा का माहौल बना रही है।

धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर कार्रवाई संविधान के खिलाफ

इमरान लतीफ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए धार्मिक स्थलों पर बुलडोजर चला रही है। यह कार्रवाई न केवल असंवैधानिक है, बल्कि लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की आत्मा पर सीधा हमला है। उन्होंने बस्ती, बलरामपुर, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में मजारों और मस्जिदों को गिराए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार की सोची-समझी रणनीति है, जिससे समुदाय विशेष को डराया जाए।

फागू शाह बाबा मजार ढहाना सरासर अन्याय

लतीफ ने कहा कि डुमरियागंज में फागू शाह बाबा मजार ढहाना सरासर अन्याय है। आम आदमी पार्टी इस मामले को लेकर उच्च न्यायालय जाएगी और मजार के पुनर्निर्माण के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह के प्रताप और प्रकोप से डुमरियागंज प्रशासन ने संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को ताक पर रखकर फागू शाह बाबा के मजार को ढहा दिया।

यह भी पढ़ें- महंगी बिजली और निजीकरण का विरोध : दरों में 45% होनी चाहिए कमी, उपभोक्ता परिषद ने उठाई मांग

Advertisment

यह भी पढ़ें- एसजीपीजीआई के गेट पर दलालों का दरबार, मरीज बने कमाई का जरिया

यह भी पढ़ें- Iqra Hasan से अभद्रता पर गरमाई सियासत : BJP पर बरसीं Ragini Sonkar, कहा- संविधान की धज्जियां उड़ा रही भाजपा

यह भी पढ़ें- अलीगंज, जानकीपुरम और नादरगंज में रहेगा बिजली संकट, इतने घंटे गुल रहेगी बत्ती

UP Politics | AAP

aap UP Politics
Advertisment
Advertisment