Advertisment

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप : योगी सरकार सवर्णों को दे रही दलित-पिछड़ों की नौकरियां, आरक्षण खत्म कर देगी भाजपा

संजय सिंह ने कहा कि बांदा कृषि विश्वविद्यालय में 15 पदों पर भर्ती हुई। इसमें 11 ठाकुर, दो सामान्य और दो दलित-पिछड़ों को नौकरी मिली। इसी तरह, लखीमपुर सहकारी बैंक में 27 पदों की भर्ती में 15 ठाकुर, चार सामान्य और आठ पिछड़े-दलित-आदिवासी चुने गए।

author-image
Deepak Yadav
AAP MP SANJAY SINGH

संजय सिंह का योगी सरकार पर बड़ा आरोप Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों में कथित घोटाले का मामल तूल पकड़ता जा रह है। विपक्ष इस मुद्दे पर योगी सरकार को लगातार घेर रह रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के हक की नौकरियां सवर्णों को दे रही है। 

आप सांसद ने उठाई भर्ती घोटाले की जांच की मांग

संजय सिंह ने कहा कि बांदा कृषि विश्वविद्यालय में 15 पदों पर भर्ती हुई। इसमें 11 ठाकुर, दो सामान्य और दो दलित-पिछड़ों को नौकरी मिली। इसी तरह, लखीमपुर सहकारी बैंक में 27 पदों की भर्ती में 15 ठाकुर, चार सामान्य और आठ पिछड़े-दलित-आदिवासी चुने गए। खुद को पिछड़ों के नेता बताने वाले प्रधानमंत्री मोदी इस मामले में चुप हैं, जिससे इन वर्गों के आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने इस भर्ती घोटाले की जांच कर दोषियों को सजा दिलाने और आरक्षण को पूरी तरह लागू करने की मांग की। 

नौकरी मांगने पर युवाओं को मिल रही लाठियां

सांसद ने रविवार को कहा कि देश में 50 फीसद आरक्षण पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों के लिए है। 10 फीसद आरक्षण सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए है। इसके बाद बची नौकरियां सामान्य वर्ग को दी जा सकती हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में भर्तियों में घोटाले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो जाते हैं, लेकिन सरकार इसकी जिम्मेदारी नहीं लेती। लाखों नौजवान फॉर्म भरते हैं, लेकिन उन्हें नौकरी के बजाय लाठियां मिलती हैं। प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, बनारस समेत हर जगह नौजवानों को लाठियां झेलनी पड़ती हैं। आज उत्तर प्रदेश ने नौकरी की मांग कर रहे नौजवानों की दयनीय स्थिति है। 

27 में 15 नौकरियां एक ही जाति को

यूपी प्रभारी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके चहेते लोग अपनी जाति के युवाओं को नौकरियों में भर रहे हैं और दूसरी जातियों का आरक्षण हड़प रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि 27 में से 15 नौकरियां अपनी जाति के चहेतों को देकर क्या पूरे उत्तर प्रदेश के ठाकुरों का भला हो रहा है? नहीं, यह ठाकुरों का भला नहीं है। इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ठाकुरों को 85 फीसद दूसरी जातियों के अंदर गुस्से का कारण बना रहे हैं। इसका कोई फायदा नहीं है। 

Advertisment

100 साल में RSS ने नहीं चुना दलित-पिछड़ा प्रमुख

संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस इस देश में संविधान और आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करना चाहते हैं। आरएसएस के 100 साल हो गए, लेकिन उनका एक भी प्रमुख पिछड़ी, दलित, न आदिवासी जाति से नहीं रहा। फिर ऐसी पार्टी और संगठन से कैसे उम्मीद करें कि वे हमारे साथ न्याय करेंगे? यह कभी नहीं होगा।


यह भी पढ़ें- Indian Railways : तीन फेरों में 22 से चलेगी बरौनी-बांद्रा पूजा स्पेशल ट्रेन, गोरखधाम एक्सप्रेस 27 से होगी बहाल

यह भी पढ़ें- लखनऊ के कई क्षेत्रों में आज रहेगा बिजली संकट, सरोसा के 14 हजार घरों की 8 घंटे कटेगी बिजली

Advertisment

यह भी पढ़ें एलडीए : त्योहारों में अंधेरा और बिजली कटौती स्वीकार नहीं : इन क्षेत्रों में तत्काल लगाएं स्मार्ट मीटर, ऊर्जा मंत्री के सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर

sanjay singh | sanjay singh statement | sanjay singh news | AAP allegations | aap attack on bjp

Advertisment
sanjay singh sanjay singh statement sanjay singh news aap AAP allegations aap attack on bjp
Advertisment
Advertisment