/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/13/power-cut-today-lucknow-2025-09-13-08-18-35.jpg)
लखनऊ के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ मध्य जोन के रेजीडेंसी, हनुमान सेतु, जीटीआई एवं यूपीआइएल उपकेंद्र की भूमिगत लाइन की मरम्मत होगी। रेजीडेंसी अभियंताओं के मुताबिक यह काम सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। इसके कारण 50 हजार उपभोक्ताओं की बिजली प्रभावित रहेगी। इसके अलावा बेतवा, इंडस्ट्रियल एरिया 2, 3, 4, 5 6, चिल्लावा, अवस्थी होटल, मानसरोवर, सुनहरा, नगर हाउसिंग सोसाइटी, शराफत नगर, रहीमाबाद, बेतवा, मानसरोवर सेक्टर ओ, सेक्टर ई, चिल्लावा अमौसी की बिजली सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बाधित रहेगी।
इन इलाकों में भी बिजली रहेगी गुल
इसके अतिरिक्त मोहान रोड स्थित सरोसा बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र की बिजली आज आठ घंटे के लिए बंद रहेगी। अभियंताओं के मुताबिक पावर ट्रांसफार्मर से जुड़ा मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके कारण फीडर टिकरा, साईं, नई काशीराम कालोनी, इब्राहिमगंज एवं भरोसा से संबंधित क्षेत्र सरोसा भरोसा, फतेहगंज, खुशहालगंज, शिवरी, दिगिया डाक्टर खेड़ा, सदरौना, मौदा, काशीराम कालोनी, गोविंद नगर, हंसनगर व गायत्री विहार के आसपास, बिजली सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें- कैंसर संस्थान में साइको आंकोलॉजी की ओपीडी दोबारा शुरू, SGPGI में बनेगा नया OPD परिसर
Power Cut | Power Cut Lucknow