/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/sanjay-singh-2025-10-08-14-34-43.jpg)
CJI पर हमले के खिलाफ AAP का 10 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन Photograph: (aap)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई पर जूता फेंकने की कोशिश की कड़ी निंदा करते हुए 10 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है। आप ने पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार की संदिग्ध चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि देश के सर्वोच्च न्यायिक पद पर दलित के बेटे का बैठना भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। यही कारण है कि इस जघन्य कृत्य और उसके बाद सोशल मीडिया पर सीजेआई के खिलाफ फैलाए जा रहे घृणित अपमान को लेकर सरकार खामोश है।
आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग
संजय सिंह ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश की मां को आरएसएस ने अपने कार्यक्रम में बुलाया। उन्होंने जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद साजिश के तहत ये हमला कराया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने की कोशिश करने वाला व्यक्ति खुलेआम टीवी पर आकर बयान दे रहा है कि उसे अपने कृत्य पर कोई अफसोस नहीं है। फिर भी उसके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की कि आरोपित को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
ट्रोल आर्मी पर हो कार्रवाई
आप सांसद ने कहा कि मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक वीडियो (जैसे कि गले में हांडी बांधने की पुरानी, अपमानजनक प्रथा की याद दिलाने वाले वीडियो) और आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले सभी ट्विटर हैंडल और व्यक्तियों को तुरंत बैन और गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि की भेदभाव की राजनीति का पर्दाफाश करने और दलित-पिछड़े समाज के सम्मान की रक्षा के लिए प्रदेश भर में 10 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन होगा और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
sanjay singh | CJI Gavai Attack
यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली