/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/road-accident-2025-06-23-07-46-06.jpg)
लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पर दर्दनाक हादसा (सांकेतिक फोटो)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे वह करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। हादसा में बुजुर्ग का बायां पैर आधा कटकर अलग हो गया। सूचना पर आई पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल ढाल पर ट्रक (UP 21 BN 3596) ने सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार राम सनेही (70) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल कई मीटर दूर जा गिरी और उसमें आग लग गई। खून से लथपथ राम सनेही में उठने की कोशिश की, लेकिन गिर पड़े। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत उन्हें सड़क किनारे लिटाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम एम्बुलेंस के साथ पहुंची और घायल को गोसाईंगंज अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर एसजीपीआई रेफर कर दिया।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सड़क पर गिरे घायल को देखकर राहगीरों ने ट्रैफिक रोक दिया, जिसके चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घायल बुजुर्ग के परिजनों को सूचना दे दी गई है। राम सनेही का इलाज जारी है। पुलिस ट्रक नंबर के आधार चालक की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें- मांगों पर उदासनीता से कर्मचारी नाराज, 18 को करेंगे प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- Health News : बलरामपुर अस्पताल में तीन डायलिसिस मशीनें खराब, मरीज परेशान
crime news | accident | Road accident | Road Accident News