/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/18/m0bonwHx4E74kgTGWKWK.jpg)
Lucknow
लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
यूपी की राजधानी लखनऊ में PGI इलाके के नीलगिरि अपार्टमेंट में रहने वाली प्रॉपर्टी डीलर 35 वर्षीय गीता शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी। शुक्रवार सुबह वो अधमरी हालत में अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के पीछे पड़ी मिली थीं। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस गीता की मौत को सड़क हादसा बता रही है।
भाई ने प्रेमी पर लगाया आरोप
मूल रूप से रायबरेली ज़िले के सदर कोतवाली स्तिथि मटिहा गांव निवासी लालचंद ने बताया कि उसकी बहन गीता पिछले 10 सालों से प्रेमी गिरजा शंकर के साथ लिव-इन-रिलेशन में लखनऊ में रह रही थीं। शुक्रवार सुबह गिरजा शंकर ने कॉल कर बताया कि गीता की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। गीता के परिजन PGI अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे तो पता चला कि पुलिस ने गीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी भेज दिया है। गीता के भाई लालचंद ने बहन के प्रेमी गिरजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में देर रात शिकायत पत्र दिया है।
क्या है पूरा मामला
स्थानीय पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि गीता सुबह अकेली मॉर्निंग वाक पर निकली थीं। PGI के सामने अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गयी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देर रात मौत का कारण शॉक एंड हैमरेज बताया गया है। गीता के लिवर, फेफड़े और किडनी फट गए थे। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे भी खंगाल रही है ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके।
Delhi Election से कहां 'लापता' हैं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार
Delhi Police : स्कूलों को धमकी भरे ईमेल भेजने वाले छात्र का क्या है अफजल गुरु कनेक्शन!
Rahul Visit: अचानक AIIMS पहुंचे राहुल, बीमारों का हाल देखकर दुखी, कह दी बड़ी बात