Advertisment

Crime Story: सट्टे में लाखों रुपए हारने के बाद जगदीप पत्नी पर फ्लैट बेचने का बना रहा था दबाव, इंकार करना पड़ा भारी, जानें कैसे?

सट्टे में लाखों रुपये हारने के बाद फ्लैट बेचने के दबाव में पत्नी से विवाद कर बैठे जगदीप ने सास-ससुर की हत्या कर दी। महिला आयोग में शिकायत और पैसों से इनकार को लेकर वह बुरी तरह गुस्से में था। आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Murder Case

सास-ससुर हत्या कांड।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अपने सास और सुसर की हत्या करने वाला दामा जगदीप सट्टा खेलने का बहुत ही शौकीन था। यही वजह रही कि आईपीएल मैच में लाखों रुपये सट्टे में हारने के बाद मानसिक संतुलन खो बैठा और पत्नी पूनम से वृंदावन कालोनी में लिये गए फ्लैट को बेचने का दवाब बना रहा था। जगदीप का कहना था कि इससे वह सट्टे में हारे पैसे की भरपाई करेंगा लेकिन पत्नी को यह मंजूर नहीं था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद और ही बढ़ गया और अंत में रास्ते से हटाने का फैसला करके अपने ससुराल पहुंचा। दगदीप पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था कि इस दौरान ससुर और सास बचाने पहुंचे तो उन्हें ही मौत के घाट उतार दिया । हालांकि पुलिस ने जगदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

Advertisment

महिला आयोग में शिकायत किये जाने से था बेहद नाराज 

जानकारी के लिए बता दें कि अप्रैल माह में आईपीएल सट्टा के दौरान जगदीप लाखों रुपये हार गया था। इसकी जानकारी पत्नी पूनम को लगी तो काफी नाराज हुई और दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ तो वह भागकर मायके आलमबाग गढ़ी कनौरा अपने पिता अनंत राम और मां आशा के घर आ गयी। जगदीप ने इसका विरोध किया तो सास व ससुर ने अपनी बेटी का साथ दिया। इससे वह अपनी सास व ससुर से भी काफी खफा हो गया था। इस बीच पूनम उसकी हरकतों से परेशान होकर महिला आयोग में शिकायत कर दी थी। जिसकी सुनवाई बीते बुधवार को थी। ऐसे में जगदीप का गुस्सा और बढ़ता गया, उसे लगा कि इस पूरे खेल में सास व ससुर का हाथ है। इसलिए उसकी पत्नी पूनम मदद नहीं कर रही है। 

वारदात के पहले घर आकर मारने की दे चुका था धमकी, पत्नी ने हल्के में लिया 

Advertisment

पुलिस के मुताबिक वारदात के तीन दिन पहले जगदीप ससुराल में पत्नी से मिलने पहुंचा था। इस दौरान उसने 60 हजार की डिमांड की थी। पत्नी ने इस दौरान उसकी एक नहीं सुनी और पैसा देने से मना कर दिया। इसी दौरान कहकर गया था कि तीन दिन के अंदर इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। इनता ही नहीं पत्नी से कहा या तो तुम रहोगी या मैं। इतना कहकर चला गया लेकिन पूनम को इतना अंदाजा नहीं था कि जगदीप उनकी और माता-पिता की जान का दुश्मन बन जाएगा। चूंकि जब दोनों के बीच विवाद होता था तो अक्सर धमकियां देता रहता था। धमकी देने के ठीक तीन दिन बुधवार की रात्रि जगदीप सुसराल पहुंचा और इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला । शुक्रवार को पूनम की माता और पिता का अंतिम संस्कार पकरी के पुल स्थित श्मशान घाट पर कर दिया गया। हालांकि इस पूरे प्रकरण में अभी पुलिस पूनम के मायके रहने वाले लोगों का भी बयान दर्ज करेगी।


यह भी पढ़े : Crime Story: कपड़ा कारोबारी शोभित से तगादा करने वालों की पुलिस ने शुरू की तलाश, बैंक से भी मांगी गई जानकारी

यह भी पढ़ें :  LDA Action : गोसाईंगंज में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, प्राधिकरण से पास नहीं था नक्शा

Advertisment

यह भी पढ़ें :Ayodhya को पर्यटन का नया आयाम देगा सरयू रिवरफ्रंट, सैलानियों के लिए खुलेगा जल्द

यह भी पढ़ें :UP News : अयोध्या-गाजियाबाद में दो निजी विश्वविद्यालयों को मिली स्वीकृति, युवाओं को उच्च शिक्षा के लिया मिलेंगे बेहतर अवसर

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News : प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू, बीएसए ने तीन दिन में मांगे दस्तावेज

यह भी पढ़े : Traffic : शबे-आशूर के मौके पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, इन मार्गों से बचकर चलें]

Crime Lucknow Police
Advertisment
Advertisment