Advertisment

टेनिस : यूपी के ऋषि और मिराया ने जीते दोहरे खिताब

Sports News: उत्तर प्रदेश के उभरते टेनिस खिला​ड़ी ऋषि यादव व मिराया अग्रवाल ने आइटा टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए एकल व युगल दोनों वर्गों के खिताब अपने नाम कर लिए।

author-image
Deepak Yadav
aita tennis tournament

यूपी के ऋषि और मिराया ने जीते दोहरे खिताब Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के उभरते टेनिस खिला​ड़ी ऋषि यादव व मिराया अग्रवाल ने आइटा टेनिस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन करते हुए एकल व युगल दोनों वर्गों के खिताब अपने नाम कर लिए। लामार्टिनियर लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट में बालिका एकल फाइनल में सातवीं वरीय उत्तर प्रदेश की मिराया ने कनार्टक की आद्या चौरसिया को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर खिताब जीता। 

मिराया ने आद्या को हराया

मिराया ने पहला सेट आसानी से जीता और दूसरे सेट में भी सटीक रणनीति से बढ़त बनाए रखते हुए जीत दर्ज की। आद्या, जिन्होंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय दिल्ली की स्नेह नंदल को हराकर उलटफेर किया था, ने कुछ बेहतरीन शॉट लगाए, लेकिन मिराया के आत्मविश्वास के आगे टिक नहीं सकी। इससे पूर्व मिराया ने दिल्ली की मानवी राठी के साथ बालिका युगल का खिताब भी अपने नाम किया था।

ऋषि ने सानिध्य को दी शिकस्त

बालक एकल का खिताब तीसरी वरीय उत्तर प्रदेश के ऋषि यादव ने आठवीं वरीय उत्तर प्रदेश के सानिध्य द्विवेदी को 5-7, 6-3, 7-6(4) से हराया। साढ़े तीन घंटे तक चले रोमांचक फाइनल में पहला सेट सानिध्य ने कड़े संघर्ष के बाद जीता। वहीं दूसरे सेट में ऋषि ने शानदार वापसी की और जीत से बराबरी की। 

विजेताओं को मिला सम्मान

तीसरे व निर्णायक सेट में एक-एक अंक के लिए संघर्षपूर्ण टक्कर में ऋषि भारी पड़े और टाईब्रेक में जीत दर्ज की। बालक युगल फाइनल में उत्तर प्रदेश के ऋषि यादव व सानिध्य द्विवेदी की जोड़ी ने उत्तर प्रदेश के अनुज कुमार व अनुरुद्ध कुमार को 6-3, 6-4 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। समापन समारोह में रिटायर्ड जस्टिस एआर मसूदी और एडीजी (प्रशिक्षण) मुख्यालय लखनऊ डा. बीडी पॉल्सन ने पुरस्कार वितरित कर विजेताओं को सम्मानित किया।

Advertisment

Sports News | AITA Tennis Tournament

यह भी पढ़ें- ऊर्जा मंत्री को गुमराह कर रहा पावर कारपोरेशन : उपभोक्ता परिषद ने कहा- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन

यह भी पढ़ें- किसानों ने मांगों को लेकर घेरा कलेक्ट्रेट, BJP विधायक राजेश्वर सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- मिशन शक्ति से आलोकित हुए केजीबीवी परिसर, 88 बेटियों के आत्मविश्वास को मिली नई दिशा

Advertisment

यह भी पढ़ें- बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को कानूनी नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Sports News
Advertisment
Advertisment