/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/amitabh-thakur-and-amit-maliviya-2025-10-17-14-43-11.jpeg)
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख को कानूनी नोटिस Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजाद अधिकार सेना (AAS) अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) को उनके एक एक्स पोस्ट के संबंध में कानूनी नोटिस भेजा है। पूर्व आईपीएस के मुताबिक, अमित मालवीय ने 16 अक्टूबर की रात 10.59 बजे के अपने पोस्ट में यह दावा किया था कि सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ लोकपाल के सामने शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता खुद सुनवाई से बच रहे हैं।
सांसद मामले में पुरजोर पैरवी का दावा
अमिताभ ठाकुर ने अपने नोटिस में स्पष्ट किया कि वह सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ शिकायत के शिकायतकर्ता हैं। शिकायत से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से मामले की नियमानुसार और पुरजोर पैरवी कर रहे हैं।
मालवीय की टिप्पणी अनुचित
एएएस अध्यक्ष ने अमित मालवीय की टिप्पणी को अनुचित बताते हुए उन्हें इस नोटिस के क्रम में शिकायतकर्ता के संबंध में 15 दिनों में समुचित रूप से संशोधित स्थिति प्रस्तुत करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- मशरूम में खोजी लिवर कैंसर की दवा, लखनऊ विश्वविद्यालय के डॉ प्रवीण की बड़ी उपलब्धि
यह भी पढ़ें- आईटी सिटी के लिए जमीन देने वाले किसानों को लॉटरी से मिलेंगे विकसित प्लॉट