/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/bihar-vidhansabha-elections-mayawati-2025-08-31-16-04-10.jpeg)
आकाश आनंद और रामजी गौतम संभालेंगे बिहार विधानसभा चुनाव की कमान Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है। पार्टी सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी। सितंबर से बिहार में बसपा की चुनावी जनसभाएं और कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। बसपा चीफ मायावती (Mayawati) ने अपने भतीजे व राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द (Akash Anand) को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान सौंपी है। इसके अलावा केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम (Ramji Gautam) और पार्टी की बिहार यूनिट को विशेष जिम्मेदारी दी है।
बिहार में बसपा के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
मायावती ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बिहार विधानसभा के लिए अगले कुछ महीनों में होने वाले आमचुनाव में बीएसपी उम्मीदवारों के चयन सहित पार्टी के हर स्तर की तैयारियों को लेकर वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पिछले दो दिनों की बैठक में गहन चर्चा व समीक्षा की गयी। इस दौरान बसपा के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के मद्देनजर आने वाले दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी अंतिम रूप दिया गया।
बीसपी की बिहार यूनिट को विशेष जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को उल्लेखित कमियों को दूर करके पूरी मुस्तैदी व तन, मन, धन से आगे बढ़ने का निर्देश देते हुये उन्हें अगले महीने से शुरू होने वाली पार्टी की यात्रा और जनसभा आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में विशेष जिम्मेदारी भी सौंपी गयी। ये सभी कार्यक्रम मेरे दिशा निर्देश में होंगे। इसकी विशेष जिम्मेदारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंन, केन्द्रीय कोआर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बीएसपी बिहार स्टेट यूनिट को साैंपी गयी है।
विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांटा
मायावती ने कहा कि बिहार बड़ा राज्य है। इसीलिये वहां की ताजा जरूरतों को देखते हुये राज्य की सभी विधानसभा सीटों को तीन जोन में बांट कर पार्टी के वरिष्ठ लोगों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपने का फैसला भी बैठक में लिया गया। बिहार में पार्टी की अपनी तैयारी के साथ-साथ वहां राज्य के तेजी से बदलते हुये राजनीतिक हालात और चुनावी समीकरण को देखते हुए चुनाव में बेहतर परिणाम लाने का आश्वासन पार्टी के लोगों ने बैठक में दिया।
उड़ीसा और तेलंगाना में बीएसपी की तैयारियों की समीक्षा
उड़ीसा और तेलंगाना में बीएसपी की तैयारियों की समीक्षा इससे पहले उड़ीसा और तेलंगाना राज्य में भी पार्टी संगठन की तैयारियों व वहां भी यूपी के पैटर्न पर जिला से लेकर पोलिंग बूथ स्तर तक कमेटियों के गठन के साथ-साथ पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के मिशनरी कार्यों के लिए दिए टारगेट की भी समीक्षा बैठक मेरे द्वारा अलग-अलग ली गयी।
ओवैसी को बिहार में झटका
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बड़ा झटका लगा है। 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बसपा, आरएलएसपी (अब राष्ट्रीय लोक मोर्चा) एआईएमआईएम, एसजेडीडी, एसबीएसपी और जनवादी पार्टी ने ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के तौर पर तीसरा मोर्चा बनाया था। तब बसपा ने एआईएमआईएम के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। जिसके चलते चर्चा थी, शायद इस बार भी बसपा और एआईएमआईएम तीसरे मोर्चे के तहत चुनाव लड़े। लेकिन मायावती ने साफ कर दिया कि बिहार में बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी। जो थर्ड फ्रंट बनने से पहले ही ओवैसी के लिए झटका है।
bihar election 2025 | Mayawati | Akash Anand | akash anand bsp | BSP Chief Mayawati | BSP Campaign
यह भी पढ़ें- ठेकेदार ने महिला लेखाकार पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप, आईजीआरएस पर की शिकायत
यह भी पढ़ें- निजीकरण के नाम पर बिजली कर्मियों का उत्पीड़न, तीन महीने से नहीं मिला वेतन
यह भी पढ़ें- अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा