/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/uppcl-2025-08-31-12-55-41.jpeg)
ठेकेदार ने लेखाकार पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने बिल पास कराने के एवज में महिला लेखाकार पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने इस संबंध में एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
दो जुलाई को जमा किया बिल
यूनिटेक इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर (मालिक) आफताब ने निविदा संख्या 41202324 और 34202425 का काम पूरा करने के बाद दो जुलाई को भुगतान के लिए अपना बिल जूनियर इंजीनियर (जेई) को एमबी करने को दिया। ठेकेदार का आरोप है कि एमबी के बाद लेसा में लेखाकार माधवी ने बिल में 10 प्रतिशत कटौती की बात कही। जब उसने इसका कारण पूछा तो कमीशन का खेल शुरू हो गया।
कमीशन के चलते पास नहीं हुआ बिल
ठेकेदार ने आरोप लगाया कि लेखाकार ने बिल पास करने के एवज में 15 प्रतिशत कमीशन मांगा। जिसमें 10 प्रतिशत अधिशाषी अभियंता टेस्ट का और पाचं प्रतिशत खुद के लिए था। कमिशन और कटौती के बीच ठेकेदार का बिल पास नहीं हो पाया। इसके बाद आफताब ने आईजीआरएस पर कमीशनखोरी की शिकायत दर्ज कर बिल के भुगतान और लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, इस मामले में जब लेखाकार का पक्ष जानने के लिए कॉल की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।
uppcl | igrs | contractar | bribe | Accountant
यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : गृहकर में छूट का अंतिम मौका आज, अवकाश पर भी खुले रहेंगे
यह भी पढ़ें- निजीकरण के नाम पर बिजली कर्मियों का उत्पीड़न, तीन महीने से नहीं मिला वेतन
यह भी पढ़ें- अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा