Advertisment

अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल

फतेहपुर में बुजुर्ग केशपाल पटेल की हत्या के मामले में पटेल संगठन लगातार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे रहे हैं। इसी क्रम में अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को पुलिस को चकमा देकर पीड़ित परिवार के घर पहुंची।

author-image
Deepak Yadav
PALLAVI PATEL

विधायक पल्लवी पीड़ित परिवार को ढांढस देतीं Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। फतेहपुर जनपद के अजरौली पल्लावां गांव में मंगलावर रात केशपाल पटेल (65) की हत्या के मामले में कई संगठन लगातार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस बीच अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी (pallavi patel) पटेल शनिवार को पुलिस को चकमा देकर अजरौली पहुंची। वह मोटरसाइकिल पर बैठ कर पीड़ित के घर गईं और परिवारजनों को सांत्वाना दी।

pallavi patal

पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच तीखी बहस

पल्लवी पटेल आज कानपुर स्थित अपने आवास से फतेहपुर के लिए निकलीं। इस दौरान हाइवे पर बारा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। तीखी नोंकझोक और बहस के बाद वह  आगे की ओर बढ़ने लगीं। तब पुलिस उनका पीछा करते हुए सिराथू सैनी स्थित कार्यालय आई। वहां से पल्लवी पटेल पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल से 50 किलोमीटर दूर पीड़ित परिवार के घर पहुंच गईं। इसकी सूचना मिलते ही सरकारी अमला और पुलिस महकमा तत्काल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पल्लवी ने पीड़ित परिवार को ढांढस देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 

PALLAVI

ये है पूरा मामला

Advertisment

फतेहपुर के धाता कोतवाली अंतर्गत अजरौली पल्लावां गांव में मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत श्यामजी पांडेय ने कुल्हाड़ी से बुजुर्ग केशपाल पटेल (65) पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बचाव में दौड़े वीरभान पटेल और रामलखन पटेल पर भी कुल्हाड़ी के हमला कर दिया। घायलों का फतेहपुर सदर अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भी उचित सुविधाएं नहीं मिल रहीं। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें  खाद संकट पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: छात्रा से बात करना किशोर को पड़ा महंगा, थाने में उतरवाए कपड़े और बेरहमी से पीटा, शरीर में गहरे जख्म पर भड़के परिजन

यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

यह भी पढ़ें- UP News : सोलर रूफटॉप लगवाने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, इस एग्रीमेंट की बाध्यता खत्म

pallavi patel
Advertisment
Advertisment