/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/pallavi-patel-2025-08-30-17-39-42.jpg)
विधायक पल्लवी पीड़ित परिवार को ढांढस देतीं Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। फतेहपुर जनपद के अजरौली पल्लावां गांव में मंगलावर रात केशपाल पटेल (65) की हत्या के मामले में कई संगठन लगातार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं। पुलिस ने शांति व्यवस्था के मद्देनजर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इस बीच अपना दल (कमेरावादी) की विधायक पल्लवी (pallavi patel) पटेल शनिवार को पुलिस को चकमा देकर अजरौली पहुंची। वह मोटरसाइकिल पर बैठ कर पीड़ित के घर गईं और परिवारजनों को सांत्वाना दी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/pallavi-patal-2025-08-30-17-36-31.jpg)
पल्लवी पटेल और पुलिस के बीच तीखी बहस
पल्लवी पटेल आज कानपुर स्थित अपने आवास से फतेहपुर के लिए निकलीं। इस दौरान हाइवे पर बारा टोल प्लाजा के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। तीखी नोंकझोक और बहस के बाद वह आगे की ओर बढ़ने लगीं। तब पुलिस उनका पीछा करते हुए सिराथू सैनी स्थित कार्यालय आई। वहां से पल्लवी पटेल पुलिस को चकमा देकर मोटरसाइकिल से 50 किलोमीटर दूर पीड़ित परिवार के घर पहुंच गईं। इसकी सूचना मिलते ही सरकारी अमला और पुलिस महकमा तत्काल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पल्लवी ने पीड़ित परिवार को ढांढस देते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
ये है पूरा मामला
फतेहपुर के धाता कोतवाली अंतर्गत अजरौली पल्लावां गांव में मंगलवार देर रात शराब के नशे में धुत श्यामजी पांडेय ने कुल्हाड़ी से बुजुर्ग केशपाल पटेल (65) पर ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। बचाव में दौड़े वीरभान पटेल और रामलखन पटेल पर भी कुल्हाड़ी के हमला कर दिया। घायलों का फतेहपुर सदर अस्पताल में इलाज जारी है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भी उचित सुविधाएं नहीं मिल रहीं। पीड़ित परिवार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया।
सरकार के खुफिया की निगरानी और पुलिस के बल प्रयोग और सीमाएं सील करने के कारण फतेहपुर हत्या प्रकरण के पीड़ित परिवार के घर मैं मोटरसाइकिल से पहुंची।
— Dr. Pallavi Patel (@pallavi_apnadal) August 30, 2025
किसी भी कीमत पर न्याय की लड़ाई जारी रहेगी... pic.twitter.com/UWkTUZxgVF
यह भी पढ़ें खाद संकट पर अखिलेश का तीखा हमला, बोले- भाजपा किसी की सगी नहीं
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
यह भी पढ़ें- UP News : सोलर रूफटॉप लगवाने पर उपभोक्ताओं को मिलेगी छूट, इस एग्रीमेंट की बाध्यता खत्म