/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/akhilesh-yadav-2025-11-11-15-32-59.jpg)
2027 से पहले युवाओं को साधने में जुटी सपा Photograph: (samajwadi party)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने 2027 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले युवाओं को केंद्र में रखकर पार्टी का रोडमैप तैयार कर लिया है। उन्होंने कहा कि सपा अब विजन इंडिया प्लान–डेवलप एसेंट के नाम से एक नया कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की सोच का दायरा बहुत बड़ा होता है। युवा सभी को साथ लेकर चलना चाहते हैं। विभाजन की राजनीति से लड़ने के लिए विजन चाहिए। न्यू विजन इंडिया इस लक्ष्य को पूरा करेगा।
समावेशी विकास चाहती है नई पीढ़ी
अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में प्रेसवार्ता में कहा कि नई पीढ़ी समावेशी विकास चाहती है और सपा का यह विजन उसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दे रही है कि वे अपने क्षेत्र में मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम जोड़वाएं और संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि एक विचार और विजन की लड़ाई है।
जनता के बीच 'विजन डॉक्यूमेंट' साझा करेगी सपा
अखिलेश यादव ने बताया कि पार्टी जनता के बीच जाकर अपनी 'विजन डॉक्यूमेंट' साझा करेगी और अपने पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को भी सामने रखेगी। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी आज सबसे बड़ा मुद्दा है और इस समस्या से निपटने के लिए ठोस विजन तैयार करना जरूरी है। अखिलेश ने दावा किया कि यूपी की पहली 'स्टार्टअप पॉलिसी' समाजवादी सरकार के समय में बनी थी और अब पार्टी युवाओं को उस दिशा में दोबारा प्रेरित करेगी।
दिल्ली ब्लास्ट पर क्या बोले अखिलेश
सपा प्रमुख अखिलेश ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मामले में कहा कि प्रधानमंत्री ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है, इसलिए हमें जांच एजेंसियों पर विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि बार-बार इंटेलिजेंस पर सवाल क्यों उठ रहे हैं और जनता को यह जरूर जानना चाहिए कि इसके पीछे कौन लोग हैं।
बिहार में भाजपा चुनाव हार रही
अखिलेश ने कहा कि बिहार में भाजपा चुनाव हार रही है। आधी सीटों पर गठबंधन आगे चल रहा है और दूसरे चरण के बाद बहुमत से आगे निकल जाएगा। उन्होंने कहा कि विजन इंडिया प्लान में कृषि भी एक अहम हिस्सा है। उन्होंने कहा कि एमएसपी के दाम किसानों को नहीं मिल रहे, बिचौलिये और खाद की कालाबाजारी करने वाले भाजपा से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति डिवीजन की नहीं, विजन की है। हमने ना केवल प्रदेश बल्कि देश को विजन दिया, जब एक्सप्रेसवे बनना भी नहीं शुरू हुए थे तब समाजवादियों ने विजन दिया था।
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us