/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/ayodhya-ram-mandir-2025-10-13-13-17-41.jpeg)
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के खर्च में 25 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजाद अधिकार सेना (AAS) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुए सरकारी खर्च में लगभग 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है। पूर्व आईपीएस और संगठन के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी इस क​थित भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।
ऑडिट रिपोर्ट में सामने आया भ्रष्टाचार
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि हाल ही में स्थानीय लेखा परीक्षा विभाग, अयोध्या मंडल के उपनिदेशक ने नगर निगम अयोध्या की वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट में कई बिंदुओं पर गंभीर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के तथ्य सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि ऑडिट में धनराशि के अनुचित उपयोग, प्रक्रियागत लापरवाही और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के प्रमाण मिले हैं।
ब्लैक लिस्ट कंपनियों को टेंडर
अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाया कि ऑडिट रिपोर्ट में ब्लैक लिस्ट कंपनियों को टेंडर देने, टेंडर से पहले ही बिल का भुगतान, निर्धारित से अधिक दरों पर टेंडर देने के तथ्य सामने आए हैं। कई मामलों में एक ही गाड़ी का कई बार वजन कर उसका भुगतान और कान्हा गौशाला में विधि विरुद्ध भुगतान किए जाने का भ्रष्टाचार भी उजागर हुआ है।
सवालों के घेरे में नगर नगम
उन्होंने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट में किंग सिक्योरिटी सर्विस, लॉयन सिक्योरिटी सर्विस, राजन इंजीनियरिंग, लल्लू राम एंड सन सहित तमाम कंपनियां को चिन्हित किया गया है। ठाकुर ने कहा कि यह रिपोर्ट नगर निगम के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को उजागर करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मामले का तुरंत संज्ञान लेकर जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में 25 करोड़ के घोटाले का आरोप, अमिताभ ठाकुर ने की सीएम योगी से जांच की मांग https://t.co/5H3OO3qrHN@Amitabhthakurpic.twitter.com/FVtPiiV51V
— Deepak Yadav (@deepakhslko) October 13, 2025
corruption | ram mandir | ayodhya ram mandir ghotala | ayodhya ram mandir news | ayodhya ram mandir pran pratishtha
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री