/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/amarjeet-yadav-honored-for-his-contribution-to-international-yoga-day-2025-07-10-19-21-26.jpg)
डॉ. अमरजीत यादव को योग दिवस में योगदान के लिए सम्मान
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय में कार्यरत कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव को 21 जून 2025 को आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लखनऊ के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी कार्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र के रूप में प्रदान किया गया। डॉ. यादव वर्ष 2015 से लगातार राज्य स्तरीय योग दिवस आयोजनों में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं।
अर्चना शुक्ला का कार्यकाल बढ़ा
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय की परिनियमावली के अंतर्गत एक अहम निर्णय लेते हुए मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. अर्चना शुक्ला का विभागाध्यक्ष पद पर कार्यकाल तीन वर्षों के लिए या उनकी अधिवर्षता आयु पूरी होने तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की स्वीकृति के पश्चात लिया गया।
यह भी पढ़ें- UP News : स्कूल विलय का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में नई याचिका दायर
यह भी पढ़ें- UP News : विलय के बाद खाली स्कूलों में खुलेंगी बालवाटिकाएं, 8800 एजुकेटर होंगे नियुक्त