Advertisment

लखनऊ विश्वविद्यालय : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में योगदान के लिए अमरजीत यादव हुए सम्मानित

योग विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाने पर क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी, लखनऊ ने सम्मानित किया गया।

author-image
Abhishek Mishra
Amarjeet Yadav honored for his contribution to International Yoga Day(2)

डॉ. अमरजीत यादव को योग दिवस में योगदान के लिए सम्मान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के योग एवं वैकल्पिक चिकित्सा संकाय में कार्यरत कोऑर्डिनेटर डॉ. अमरजीत यादव को 21 जून 2025 को आयोजित 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लखनऊ के क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी कार्यालय की ओर से प्रशस्ति पत्र के रूप में प्रदान किया गया। डॉ. यादव वर्ष 2015 से लगातार राज्य स्तरीय योग दिवस आयोजनों में सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं।

Advertisment

अर्चना शुक्ला का कार्यकाल बढ़ा

लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय की परिनियमावली के अंतर्गत एक अहम निर्णय लेते हुए मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. अर्चना शुक्ला का विभागाध्यक्ष पद पर कार्यकाल तीन वर्षों के लिए या उनकी अधिवर्षता आयु पूरी होने तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की स्वीकृति के पश्चात लिया गया।

यह भी पढ़ें- UP News : स्कूल विलय का मामला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में नई याचिका दायर

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP News : विलय के बाद खाली स्कूलों में खुलेंगी बालवाटिकाएं, 8800 एजुकेटर होंगे नियुक्त

यह भी पढ़ें- लखनऊ में महा स्वच्छता अभियान का आगाज : मेयर सुषमा खर्कवाल ने हजरतगंज से की शुरुआत, 110 वार्डों में चलेगा सफाई कार्यक्रम

यह भी पढ़ें- स्कूल विलय को लेकर बीजेपी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-सपा सरकार में सात लाख बच्चों ने छोड़ी पढ़ाई

Advertisment
Advertisment