/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/anandu-suicide-case-2025-10-14-16-14-00.jpeg)
Anandu suicide case Photograph: (Google)
​लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। केरल के साफ्टवेयर इंजीनियार आनंदू अजी की आत्महत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आजाद अधिकार सेना (AAS) के अध्यक्ष और अमिताभ ठाकुर ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ केरल के मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र की प्रति आरएसएस के सरसंघ चालक को भी भेजी है।
आरएसएस पदाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोप
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि आनंदू अजी ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने लंबे-चौड़े सुसाइड नोट में आरएसएस के पदाधिकारियों पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। प्रधानमंत्री ने बीते दिनों आरएसएस की प्रशंसा करने के साथ उसकी 100वीं वर्षगांठ पर डाक टिकट और सिक्के जारी किए गए थे। अब आनंदू के इन आरोपों के सामने आने के बाद इनकी निष्पक्ष और पारदर्शी जांच बेहद जरुरी है।
केरल पुलिस की जांच पर लोगों को विश्वास नहीं
अध्यक्ष ने कहा कि इतने गंभीर मामले में केरल पुलिस की जांच पर लोगों को विश्वास नहीं है। ऐसे में तत्काल इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर किया जाए।
IPS Amitabh Thakur