/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/12/aita-super-series-tennis-2025-10-12-19-11-41.jpg)
आइटा सुपर सीरीज Photograph: (YBN)
आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक-बालिका टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा सोमवार से
हरियाणा के हर्ष को बालक व दिल्ली की स्नेह को बालिकाओं में शीर्ष वरीयता
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंचे हरियाणा के हर्ष मलिक को आइटा सुपर सीरीज अंडर-18 बालक व बालिका टेनिस टूर्नामेंट में बालक एकल में शीर्ष वरीयता दी गई है। वहीं दिल्ली की स्नेह नंदल बालिका एकल में शीर्ष वरीय होगी। लामार्टिनियर कॉलेज के लॉन टेनिस फैसिलिटी में आयोजित टूर्नामेंट में बालक एकल के क्वालीफायर के खत्म होने के बाद मुख्य ड्रा जारी किया गया।
बालक एकल में यूपी के ऋषि यादव को तीसरी, आर्यमान चव्हाण को चौथी, अनुरुद्ध कुमार को पांचवीं व सानिध्य द्विवेदी को आठवीं वरीयता मिली है। जबकि क्वालीफायर से मुख्य ड्रा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के राघव प्रभु छठीं वरीय होंगे। बालिका एकल में उत्तर प्रदेश की मिराया अग्रवाल को सातवीं व वनीषा जादौन को आठवीं वरीयता मिली है।
टूर्नामेंट में 13 अक्टूबर को मुख्य ड्रा के पहले दिन बालक एकल के 16 व बालिका एकल के पहले राउंड के आठ मुकाबले खेले जाएंगे। मैच की शुरुआत सुबह आठ बजे से होगी। टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन दोपहर 12 बजे रिटायर्ड जस्टिस एआर मसूदी करेंगे। इस दौरान लामार्टिनियर कॉलेज के प्रधानाचार्य गैरी डोमिनिक एवरेट और जीएसटी के रिटायर्ड चीफ कमिश्नर अजय दीक्षित (आईआएस) मौजूद रहेंगे।
यूपी के छह खिलाड़ी बालक एकल के मुख्य ड्रा में
बालक एकल के क्वालीफायर मुकाबलों की समाप्ति के बाद उत्तर प्रदेश के राघव प्रभु, मोहम्मद शीज, अनुज कुमार, अर्णव भास्कर, अर्णव एम. चौधरी, वंशराज जलोटा और हरियाणा के हर्ष मलिक व दिल्ली के प्रज्ञान भाटी ने मुख्य ड्रा में जगह बना ली।
मुख्य ड्रा की वरीयता सूची
बालक एकल : ऋषि यादव ,आर्यमान चव्हाण, अनुरुद्ध कुमार, राघव प्रभु, सानिध्य द्विवेदी (उत्तर प्रदेश), कलश कुमार (पश्चिम बंगाल), हर्ष मलिक (हरियाणा), प्रज्ञान भाटी (दिल्ली)।
बालिका एकल : मिराया अग्रवाल, वनीषा जादौन (उत्तर प्रदेश), स्नेह नंदल, मानवी राठी, वैष्णवी सिंह, द्युति जैन, रूहिन कौशल (दिल्ली), भूमि नैन (हरियाणा)।
यह भी पढ़ें- लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन से जीती ट्रॉफी, एक अंक से हारी पैराडाइज
यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री
Sports News | AITA Tennis Tounament