Advertisment

अनंत नगर योजना के 56 भूखंडों का लॉटरी से आवंटन, पर्ची निकलते ही खिले आवेदकों के चेहरे

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर आवासीय योजना के भूखंडों की लॉटरी का आयोजन सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया। पहले दिन 450 एवं 162 वर्गमीटर के कुल 56 भूखंडों का लॉटरी कराई गई।

author-image
Deepak Yadav
lda 1

अनंत नगर योजना के 56 भूखंडो का लॉटरी से आवंटन Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनंत नगर (मोहान रोड) आवासीय योजना के भूखंडों की लॉटरी का आयोजन सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया गया। पहले दिन 450 एवं 162 वर्गमीटर के कुल 56 भूखंडों का लॉटरी कराई गई। इस दौरान पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी ड्रा की पर्ची निकलवायी गयी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अब मंगलवार को 200 एवं 288 वर्गमीटर के 155 भूखंडों की लॉटरी आवेदकों के मध्य करायी जाएगी। 

l2

785 एकड़ में अनंत नगर योजना

उपाध्यक्ष ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। इसमें लगभग 2,100 आवासीय और 120 व्यावसायिक भूखंड सृजित किये जाएंगे। जिससे लोगों को बेहतर आवासीय सुविधा के साथ व्यावसायिक सेवाओं का लाभ योजना में ही मिलेगा। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग के 60 भूखंडों में 10 हजार से अधिक फ्लैट बनाए जाएंगे। ईडब्ल्यूएस, एलआईजी श्रेणी के पांच हजार भवनों में 25 हजार से अधिक लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। योजना में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी भवनों का निर्माण किया जाएगा।

l3

एडुटेक सिटी होगी विकसित

Advertisment

योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। योजना में एडुटेक सिटी विकसित की जाएगी, जहां छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं फैकल्टी के सदस्यों के लिए हॉस्टल व आवासीय भवन बनाए जाएंगे। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा। 

lllddaaa

10 को 121 भूखंडों की निकाली जाएगी लॉटरी 

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अनंत नगर योजना में द्वितीय चरण में 332 भूखंडों के लिए 11 जुलाई,  से 10 अगस्त के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। आठ से 10 सितम्बर के मध्य इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में आवेदकों के मध्य भूखंडो की लॉटरी करायी जा रही है। पहले दिन 450 वर्गमीटर के 19 एवं 162 वर्गमीटर के 37 भूखंडों का लकी ड्रा लगभग 1400 आवेदकों के मध्य निकाला गया। अब मंगलवार को 200 एवं 288 वर्गमीटर के 155 भूखंडों की लॉटरी करायी जाएगी। वहीं, 112.5 वर्गमीटर के 121 भूखंडों की लॉटरी का आयोजन अंतिम दिन 10 सितम्बर को किया जाएगा।

Advertisment

l6

एलडीए में 6 आश्रितों को लिपिक, एक की अनुचर पद पर नियुक्ति

लखनऊ विकास प्राधिकरण में सोमवार को सात मृतक आश्रितों को सेवायोजित किया गया। इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करने के लिए प्रेरित किया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मृतक आश्रितों में हर्ष यादव, अनुराग यादव, कंचन, विधि श्रीवास्तव, बृजेश कुमार सिंह एवं नितेश गौड को कनिष्ठ लिपिक तथा रेखा को अनुचर के पद पर नियुक्ति दी गयी है।

यह भी पढ़ें : KGMU के पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सेंटर में मुफ्त फिजियोथेरेपी : डॉ. सूर्यकांत बोले- सांस के रोगियों के फेफड़े हो रहे मजबूत

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- पावर ट्रांसमिशन और यूपीएसएलडीसी की दरों का ऐलान, उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

LDA | Anant Nagar Scheme

LDA
Advertisment
Advertisment