Advertisment

Crime News: पश्चिमी जोन में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, कई क्षेत्रों से अवैध कब्जे हटाए गए

लखनऊ के पश्चिमी जोन में पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई के तहत सआदतगंज, कैसरबाग, बाजारखाला और चौक थाना क्षेत्रों से अतिक्रमण हटवाया गया। अधिकारियों ने दोबारा कब्जा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

author-image
Shishir Patel
Western Zone

पश्चिमी जोन में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी को यातायात जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने के उद्देश्य से नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने पश्चिमी जोन में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान में थाना सआदतगंज, कैसरबाग, बाजारखाला और चौक थाना क्षेत्र शामिल रहे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था), जिलाधिकारी लखनऊ और नगर आयुक्त के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग, बाजारखाला, चौक व ट्रैफिक पुलिस के पर्यवेक्षण में नगर निगम टीम ने कार्रवाई की। मौके पर कर अधीक्षक, आरआई प्रथम व द्वितीय सहित नगर निगम अधिकारी मौजूद रहे।

हटाए गए अतिक्रमण

कैसरबाग थाना क्षेत्र : स्वास्थ्य भवन चौराहे से कैसरबाग बस अड्डा तक फुटपाथ से कब्जे हटाए गए।

सआदतगंज थाना क्षेत्र : कैम्पवेल रोड के दोनों तरफ अवैध अतिक्रमण हटवाया गया।

बाजारखाला थाना क्षेत्र : हैदरगंज तिराहा से बुलाकी अड्डा तिराहा तक दोनों ओर से कब्जे हटाए गए।

Advertisment

चौक थाना क्षेत्र : चरक चौराहा, शाहमीना रोड, केजीएमयू गेट नं. 2, मेडिकल चौराहा और क्वीन मैरी से चरक चौराहे तक के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

दोबारा अतिक्रमण करने पर की जाएगी कार्रवाई 

टीम ने दुकानदारों व कब्जाधारकों को चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नगर निगम ने चालानी कार्रवाई भी की।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, एटीएस ने आठ आरोपी दबोचे

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध

यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment