/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/21/fin-swimming-and-swimming-competition22-august-2025-08-21-19-24-30.jpeg)
फिन स्वीमिंग और तैराकी प्रतियोगिता 22 अगस्त से Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब 200 फिन स्वीमिंग खिलाड़ी राजधानी लखनऊ में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने को तैयार हैं। ये खिलाड़ी पांचवीं उत्तर प्रदेश राज्य अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप में 315 पदकों के लिए मुकाबला करेंगे। इस चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में 22 से 24 अगस्त तक किया जाएगा।
मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में होंगे मुकाबले
इसी दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसायटी द्वारा जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी, जिसमें खिलाड़ी 240 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र सिंह चौहान ने गुरुवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य चैंपियनशिप में सीनियर ए, जूनियर में ए से एफ तक और मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में मुकाबले होंगे।
315 पदकों के लिए 200 खिलाड़ी पेश करेंगे चुनौती
उन्होंने बताया कि खिलाड़ी 105 स्वर्ण, 105 रजत व 105 कांस्य सहित 315 पदकों के लिए चुनौती पेश करेंगे। राज्य चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर आगामी पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम का चयन किया जाएगा।
तैराकी चैंपियनशिप में 240 पदकों के लिए होगा मुकाबला
इस दौरान स्विमिंग वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित जिला तैराकी चैंपियनशिप में 800 खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला चैंपियनशिप में ग्रुप 1 से 4 व मास्टर्स श्रेणी के साथ विशेष बच्चों के लिए भी स्पर्धाएं होगी। इस चैंपियनशिप में 80 स्वर्ण, 80 रजत व 80 कांस्य सहित 240 पदकों के लिए मुकाबला होगा।
स्पर्धाओं की शुरुआत 22 अगस्त से
चैंपियनशिप में स्पर्धाओं की शुरुआत 22 अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी। वहीं औपचारिक उद्घाटन दोपहर 3 बजे मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज प्रताप सिंह (उत्तर प्रदेश अंडरवाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष) करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन), रवीन्द्र कुमार (निदेशक पेंशन), गोविन्द पाण्डेय एवं नीरज सिंह की मौजूद रहेंगे।
अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे मौजूद
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पुष्पा मिश्रा, राष्ट्रीय खिलाड़ी सतीश यादव, खेल प्रमोटर असित सिंह, जगत नारायण सिंह, सुशील कुमार, अतुल त्रिपाठी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रामदेव यादव, संजय सिंह, प्रतीक सिंह, हरीश गुप्ता, कुंवर धनंजय सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह व अन्य मौजूद रहे।
अंडर वाटर स्पोर्ट्स एवं फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप
- सीनियर ए वर्ग में पुरुष व महिला में 8-8 स्पर्धाएं।
- जूनियर ए, बी, सी, डी, ई, एफ में बालक व बालिका वर्ग में 7-7 स्पर्धाएं।
- मास्टर्स श्रेणी में पुरुष व महिला वर्ग में 4-4 स्पर्धाएं।
- पदकों की होड़ : 105 स्वर्ण, 105 रजत, 105 कांस्य।
जिला तैराकी चैंपियनशिप
- ग्रुप 1, 2, 3, 4 में बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धाएं।
- विशेष बच्चों व मास्टर्स श्रेणी में भी स्पर्धाएं।
- दकों की होड़ : 80 स्वर्ण, 80 रजत, 80 कांस्य।
- इन दोनों चैंपियनशिप में 1000 खिलाड़ी 555 पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।
यह भी पढ़ें- UPSRTC : पितृपक्ष में वाराणसी से गया के लिए चलेगी विशेष बस
यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट
यह भी पढ़ें- लोहिया संस्थान के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में शुरू होंगे डीएम-एमडी कोर्स