Advertisment

अपर मुख्य सचिव समेत आला अफसर फिर पहुंचे आयोग : निजीकरण के मसौदे पर मंथन, परिषद ने जताई कड़ी आपत्ति

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग में लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल करते हुए मांग की कि निजीकरण से जुड़े सभी मसौदे सार्वजनिक हों और इस संबंध में हुई बैठकों की रिपोर्ट भी जारी की जाए।

author-image
Deepak Yadav
niyamak ayog

अपर मुख्य सचिव समेत आला अफसर फिर पहुंचे नियामक आयोग, निजीकरण पर चर्चा Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव, पावर कारपोरेशन अध्यक्ष और अन्य अधिकारी एक बार फिर नियामक आयोग के दफ्तर पहुंचे। सोमवार को निजीकरण के अलावा बिजली और नए कनेक्शन की दरों में प्रस्तावित वृद्धि चर्चा का मुख्य एजेंडा रहा। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने इस बैठक पर आपत्ति जताई है। परिषद ने कहा कि बार-बार बैठक के बहाने आयोग पर निजीकरण के मसौदे पर सहमति देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, चूंकि आयोग मसौदे पर तमाम आपत्तियां लगाकर ऊर्जा विभाग को वापस कर चुका है। 

निजीकरण मसौदे पर बार-बार चर्चा उचित नहीं

पूर्वांचल और दक्षिणांचल डिस्कॉम के निजीकरण के मसौदे पर आयोग से सलाह मांगी गई थी। इसमें कमियां निकालते हुए आयोग ने मसौदा ऊर्जा विभाग को वापस कर दिया है। सात जुलाई को तत्कालीन मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव के साथ अधिकारियों की टीम मसौदे पर चर्चा के लिए आयोग पहुंची थी। आज फिर आयोग में निजीकरण के मसौदे पर लंबी चर्चा हुई। अब इसकी कमियां दूरे करने की कोशिश की जा रही है। परिषद का आरोप है कि कमियां निकलने के बाद उसे ठीक करने का सुझाव संवैधानिक संस्था के लिए उचित नहीं है। 

आयोग में लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल

Advertisment

उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने नियामक आयोग में लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल करते हुए मांग की कि निजीकरण से जुड़े सभी मसौदे सार्वजनिक हों और इस संबंध में हुई बैठकों की रिपोर्ट भी जारी की जाए। वर्मा ने कहा कि आयोग एक अर्ध न्यायिक संवैधानिक संस्था है। उसने मसौदे में कमियां उजागर की हैं। अब आपत्तियों को सरकार के सामने रखना चाहिए। वर्मा ने मौसदे की मंजूरी के लिए आयोग से उसमें सुधार का सुझाव लेने को कानूनी तौर पर गलत ठहराया है। उन्होंने कहा कि ऐसी बैठकें रेगुलेटरी फ्रेमवर्क के तहत गलत हैं। निजीकरण से जुड़ी हर बैठक का लिखित जवाब पटल पर दाखिल  करने के साथ 'रिकॉर्ड ऑफ प्रोसीडिंग' का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-निजीकरण के खिलाफ बारिश में गरजे बिजली कर्मचारी, प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी

यह भी पढ़ें- गोंडा के BSA कार्यालय में तैनात लेखाकार की संपत्तियों की जांच शुरू, LDA खोज रहा प्रॉपटी के रिकार्ड

Advertisment

यह भी पढ़ें- UPCA का उन्नाव अकादमी घोटाला पहुंचा अदालत : 13 निदेशकों को नोटिस, पूर्व मंत्री CM-BCCI के समक्ष उठायेंगे मामला

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

Electricity Privatisation | UPRVUP | Avadhesh Verma 

Electricity Privatisation UPRVUP Avadhesh Verma
Advertisment
Advertisment