Advertisment

गोंडा के BSA कार्यालय में तैनात लेखाकार की संपत्तियों की जांच शुरू, LDA खोज रहा प्रॉपटी के रिकार्ड

देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त कमलेश चंद्र ने एलडीए सचिव को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गोंडा के तरबजगंज से भाजपा विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने शिकायत की है।

author-image
Deepak Yadav
lda registry sop

LDA में तलाशी जा रही लेखाकार की फाइल Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोंडा में बेसि​क शिक्षा विभाग (बीएसए) कार्यालय में तैनात लेखाकार अनुपम पांडेय की संपत्तियों की जांच शुरू हो गई है। देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त के आदेश पर लेखाकार के पास लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के कितने  मकान व प्लाॅट हैं, इसकी जांच की जा रही है। प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में उनके नाम पर दर्ज मकान और प्लॉट की फाइल तलाशी जा रही है।

भाजपा विधायक ने की शिकायत 

देवीपाटन मंडल के अपर आयुक्त कमलेश चंद्र ने एलडीए सचिव को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि गोंडा के तरबजगंज से भाजपा विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने शिकायत की है कि बीएसए दफ्तर के वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात लेखाकार अनुपम पांडेय के अलीगंज में दो मकान हैं। इसके अलावा केंद्रीय विद्यालय अलीगंज के बगल में छह बिस्वा जमीन लेकर तीसरा आलीशान मकान बनवा रहे हैं। 

नवीन ट्रेडर्स के खाते से लाखों रुपये ट्रांसफर

भवन निर्माण सामग्री के भुगतान के लिए नवीन ट्रेडर्स अलीगंज के खाता संख्या-568901010024018 में लाखों रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। लेखाकार अनुपम पांडेय के नाम से पहले से कोई और मकान या जमीन एलडीए के रिकार्ड में दर्ज है, तो उसकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

यह भी पढ़ें- UPCA का उन्नाव अकादमी घोटाला पहुंचा अदालत : 13 निदेशकों को नोटिस, पूर्व मंत्री CM-BCCI के समक्ष उठायेंगे मामला

Advertisment

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ आंदोलन के 250 दिन, 4 अगस्त को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन करेंगे बिजली कर्मचारी

यह भी पढ़ें- UP में 30% महंगा हो सकता है नया बिजली कनेक्शन, UPPCL ने आयोग में दिया दरें बढ़ाने का प्रस्ताव

यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment