/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/04/mohsin-raza-2025-08-04-13-26-04.jpg)
पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने यूपीसीए पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूर्व मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza) इन दिनों उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सोमवार को उन्होंने यूपीसीए पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। रजा ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उन्नाव में क्रिकेट अकादमी और स्टेडियम बनाने के नाम पर मिले करोड़ों रुपए का गबन किया गया, जिसके संबंध में 13 निदेशकों के खिलाफ अदालत ने नोटिस जारी किया है। UPCA के भ्रष्टाचार का मामला अदालत तक पहुंच गया है।
बीसीसीआई से मिले 21 करोड़
पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011 में बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए एक अकादमी और स्टेडियम की स्थापना के लिए यूपीसीए को 21 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। इससे लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित मुर्तजा नगर, उन्नाव में 13.0309 हेक्टेयर जमीन खरीदी गई। वर्ष 2014 में अकादमी के निर्माण कार्य के लिए यूपीसीए के खाते से 3.13 करोड़ रुपये निकाले गए। जिसे बैलेंस शीट में भी दर्शाया गया।
निर्माण के नाम पर करोड़ों का गबन
रजा ने आरोप लगाया कि जमीन पर अभी तक एक ईंट भी नहीं रखी गई और निर्माण के नाम पर निकाले गए सारे पैसे का गबन कर लिया गया। इस घोटाले को लेकर उन्नाव की अदालत में एक वाद दायर किया गया है, जिसमें यूपीसीए के 13 निदेशकों को आरोपी बनाया गया है। अदालत ने इन सभी को 30 जुलाई को पेश होने का नोटिस जारी किया था। लेकिन कोई भी निदेशक अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके बाद अब अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्त लगाई गई है।
बीसीसीआई संभाले यूपीसीए की कमान
मोहसिन रजा ने प्रदेश के सभी 75 जिलों के खिलाड़ियों, अभिभावकों और क्रिकेट संघों से एकजुट होकर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मामले को मुख्यमंत्री और बीसीसीआई के समक्ष उठायेंगे। यूपीसीए को भंग कर इसकी कमान बीसीसीआई को संभालने की मांग की जाएगी। जिससे खिलाड़ियों द्वारा संचालित एक पारदर्शी एपेक्स काउंसिल का गठन हो।
यह भी पढ़ें- गोरखपुर में स्कूल हादसे पर BJP पर बरसे चंद्रशेखर, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की मांग
यह भी पढ़ें- कैसरबाग चौराहे की कोटरी होगी छोटी, ट्रैफिक जाम में मिलेगी राहत
Mohsin Raza | UPCA