Advertisment

अटल नगर आवासीय योजना : भवनों के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ी, अब इस दिन तक मिलेगा मौका

LDA की अटल नगर आवासीय योजना के भवनों के लिए पंजीकरण अब 2 दिसम्बर तक कराया जा सकेगा। एलडीए ने लोगों की सुविधा के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी है।

author-image
Deepak Yadav
LDA

अटल नगर आवासीय योजना Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अटल नगर आवासीय योजना के भवनों के लिए पंजीकरण अब 2 दिसम्बर तक कराया जा सकेगा। एलडीए ने लोगों की सुविधा के लिए पंजीकरण की अवधि बढ़ा दी है। पंजीकरण सिर्फ एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से ही कराया जा सकेगा। इसके लिए भवन के अनुमानित मूल्य की 5 प्रतिशत धनराशि बतौर पंजीकरण शुल्क जमा करनी होगी, जोकि आरक्षित वर्ग के लिए 2.5 प्रतिशत होगी। भवनों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा।

देवपुर पारा में 1,2 बीएचके के 2496 फ्लैट 

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि देवपुर पारा में लांच की गयी अटल नगर आवासीय योजना अल्प आय एवं मध्यम आय वर्ग के लोगों के आशियाने का सपना साकार करेगी। योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स हैं। इसमें से 1,832 भवन 01 बीएचके और 664 भवन 02 बीएचके के हैं। ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख रूपये से शुरू होगी। एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम में लिफ्ट का भी प्रावधान किया है। इससे आवंटियों व उनके परिवार में शामिल बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं होगी। इसके अतिरिक्त योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग आदि की पर्याप्त सुविधा दी जाएगी। 

लॉटरी से होगा भवनों का आवंटन 

विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि अटल नगर योजना के भवनों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 4 अक्टूबर से 21 नवम्बर, 2025 के मध्य खोला गया था। जिसमें अभी तक 4 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। लोगों की सुविधा के लिए उपाध्यक्ष ने पंजीकरण अवधि को बढ़ा दिया है। अब लोग 2 दिसम्बर, 2025 तक भवनों के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण बुकलेट 30 नवम्बर तक ही खरीदी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- Nagar Nigam : सोलर पैनल लगाने वालों को टैक्स में छूट, कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन समान, इन प्रस्तावों पर भी मुहर

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बेहतर होगी सफाई व्यवस्था : महापौर ने किया आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर

Advertisment
LDA
Advertisment
Advertisment