Advertisment

Nagar Nigam : सोलर पैनल लगाने वालों को टैक्स में छूट, कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन समान, इन प्रस्तावों पर भी मुहर

नगर निगम में बृहस्पतिवार को कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। उसमें शहर के विकास कार्याें को लेकर बात हुई। बैठक में सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन देने के लिए सोलर पैनल लगाने वाले को गृहकर और जलकर में छूट देने का फैसला किया गया।

author-image
Deepak Yadav
nagar nigam

नगर निगम कार्यकारिणी बैठक में महापौर और नगर आयुक्त Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में पिछले 20 दिनों से महापौर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त गौरव कुमार के बीच अधिकारों को लेकर चल रहा टकराव आखिरकार दूर हो गया। इसके बाद बृहस्पतिवार को कार्यकारिणी बैठक संपन्न हुई। उसमें शहर के विकास कार्याें को लेकर बात हुई। साथ ही, विकास कार्यों में बजट की कमी को दूर करने के लिए 18 नवंबर को विशेष कार्यकारिणी बैठक बुलाकर पुनरीक्षित बजट पास करने का प्रस्ताव भी पास किया गया। 

सोलर पैनल लगाने वालों को टैक्स में छूट

पर्यावरण संरक्षण और अक्षय ऊर्जा व पीएम सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  नागरिकों ने अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित करेंगे, उन्हें गृहकर (आवासीय) और जलकर (आवासीय) में 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह कदम नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेगा और ऊर्जा की खपत को कम करेगा।

बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ अभियान

महापौर ने सभी जोनल अधिकारियों और जोनल सेनेटरी अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर शहर में अभियान चलाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को चिह्नित कर शहर से बाहर किया जाए। उन्होंने कहा कि लखनऊ की शांति और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन समान

नगर निगम में कार्यरत 102 कंप्यूटर ऑपरेटरों के वेतनमान को एक समान करने का निर्णय लिया गया। अब सभी ऑपरेटरों को प्रति माह 19,800 का वेतन मिलेगा। यह मांग लंबे समय से लंबित थी। 

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन

उच्चतम न्यायालय ने सार्वजनिक स्थलों जैसे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, खेल परिसर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि के आसपास आवार कुत्तों के बंध्याकरण और टीकाकरण की प्रक्रिया सुनिश्चित करने को कहा है। नगर निगम ने निर्णय लिया कि ऐसे कुत्तों को टीकाकरण और बंध्याकरण के बाद दोबारा उसी स्थान पर न छोड़ा जाए, बल्कि उनके लिए शेल्टर होम बनाए जाएँ, जहाँ उन्हें सुरक्षित रखा जा सके।

विधायक निधि से जनसुविधा भवन निर्माण को मंजूरी

डा राजेश्वर सिंह, माननीय विधायक, सरोजिनी नगर की अनुशंसा पर ग्राम नटकुर (तहसील सरोजिनी नगर) की नगर निगम भूमि पर एक कक्ष निर्माण का प्रस्ताव भी बैठक में प्रस्तुत किया गया। यह निर्माण विधायक निधि से कराया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनसामान्य को आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। प्रस्ताव को नगर आयुक्त की संस्तुति पर स्वीकृति प्रदान की गई।

खुली बोली से होगी दुकानों की नीलामी 

बैठक में नगर निगम की दुकान संख्या 6, हाथीखाना, वार्ड गणेशगंज-वशीरतगंज को खुली बोली नीलामी के माध्यम से किराए पर दिए जाने का निर्णय लिया गया। इससे निगम को राजस्व प्राप्त होगा और दुकानों के प्रबंधन में पारदर्शिता आएगी।

Advertisment

पार्किंग पर पर लिया ये निर्णय

पार्किंग स्थलों की निविदा अब जोन-वार टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कराई जाएगी। इससे न केवल क्षेत्रीय संतुलन बना रहेगा, बल्कि पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा भी सुनिश्चित होगी। साथ ही पार्किंग क्षमता, लाइसेंस शुल्क में क्रमिक वृद्धि और न्यूनतम आरक्षित धनराशि के निर्धारण पर भी सहमति व्यक्त की गई।

इसके तहत ऑन-स्ट्रीट पार्किंग की 58 जगहों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यह टेंडर 5 वर्ष की अवधि के लिए होगा, जिसे आवश्यकतानुसार अतिरिक्त 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा। निर्धारित प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक वर्ष लाइसेंस शुल्क में 7 प्रतिशत की वृद्धि लागू होगी।

पार्किंग स्थलों पर आमजन की सुविधा के लिए पीने के पानी, शौचालय और शेड की व्यवस्था को अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही कार्यकारिणी ने न्यूनतम आरक्षित दर का भी अनुमोदन कर दिया है, जिससे निविदा प्रक्रिया और अधिक व्यवस्थित और स्पष्ट हो सकेगी। आगे से सभी पार्किंग टेंडर जोन-वार जारी होंगे

Advertisment

कहां किस मॉडल वेंडिंग जोन में बनेंगी कितने दुकानें

  • जोन-8 में स्काई हिल्टन होटल के पास 59 दुकानें
  • जोन-4 में मटियारी के पास 90 दुकानें
  • जोन-3 में नावेल्टी सिनेमा के पास 90 दुकानें
  • जोन-5 में मानक नगर पुल के पास 85 दुकानें
  • जोन-4 विभूति खंड क्षेत्र में 42 दुकानें स्थापित की जाएंगी

संविदा जूनियर इंजीनियरों के वेतन वृद्धि पर समिति गठित

बैठक में नगर निगम में संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों के वेतन में असमानता का मुद्दा भी उठाया गया। महापौर श्रीमती खर्कवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक समिति गठित कर इन इंजीनियरों के वेतनमान में वृद्धि से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जाए। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यकारिणी बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर कड़े निर्देश

बैठक के दौरान महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी मृतक आश्रितों को 30 नवम्बर तक नियुक्ति प्रदान की जाए। उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि 46 मृतक आश्रितों में से अब तक कितनों को नियुक्ति दी गई है। जिसपर निगम प्रशासन ने माननीय कार्यकारिणी को सूचित किया कि अबतक 31 लोगों को मृतक आश्रितों की स्क्रीनिंग करके 21 मृतक आश्रितों को नियुक्ति दी जा चुकी है। 10 मृतक आश्रितों के आवेदन पर उनके परिवार के ही अन्य सदस्यों द्वारा आपत्ति दर्ज करवाई गई है। वहीं अन्य 15 मृतक आश्रितों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया को पूरा करके इस महीने के अंत तक उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। 

अवैध होर्डिंग, बैनर और पोस्टर पर होगी कार्रवाई

महापौर ने प्रचार विभाग को भी कड़े निर्देश दिए कि शहर में अवैध रूप से लगाए गए होल्डिंग, बैनर और पोस्टर के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता को बिगाड़ने वाली अवैध होर्डिंग्स न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि नगर निगम की छवि को भी नुकसान पहुँचाती हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा- लखनऊ की सड़कों, चौकों और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध विज्ञापन या प्रचार सामग्री किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी।”

सड़कों और स्थलों के नामकरण प्रस्ताव पारित

कठौता चौराहे से शहीद पथ अंडरपास तक सड़क का नामकरण राघव राम मिश्रा के नाम पर: चिनहट द्वितीय वार्ड के अंतर्गत स्थित कठौता चौराहे से शहीद पथ अंडरपास तक की सड़क का नामकरण स्वर्गीय राघव राम मिश्रा जी के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ। कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि उनके योगदान को स्मरणीय बनाने हेतु उक्त मार्ग को उनके नाम से जाना जाएगा।

  • इंदिरा नगर सेक्टर 17 पार्क का नामकरण ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पार्क’: कार्यकारिणी ने इंदिरा नगर सेक्टर-17/952 के सामने स्थित पार्क का नामकरण ‘भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेयी पार्क’ के रूप में किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया। स्थानीय निवासियों और शिव शक्ति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी। हर वर्ष 25 दिसम्बर को यहाँ श्री अटल जी की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
  • चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर मार्ग पर भव्य द्वार का निर्माण: चौक वार्ड स्थित श्री बड़ी काली जी मंदिर के मुख्य मार्ग पर श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए एक भव्य प्रवेश द्वार (आर्च गेट) के निर्माण का निर्णय लिया गया। यह मंदिर लगभग 500 वर्ष पुराना है और नवरात्रों के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर समिति और स्थानीय जनता की मांग को देखते हुए, माननीय महापौर और नगर आयुक्त की संस्तुति पर कार्यकारिणी ने द्वार निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
  • स्व. डॉ. रतन कुमार सिंह के नाम पर मार्ग का नामकरण: कार्यकारिणी ने तुलसीदास मार्ग से चौक कोतवाली तक जाने वाले मार्ग का नामकरण स्वर्गीय डॉ. रतन कुमार सिंह मार्ग के रूप में करने का प्रस्ताव भी पारित किया। स्व. डॉ. रतन कुमार सिंह पिछले चार दशकों से समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत रहे। उन्होंने हजारों निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए और गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराईं।

मार्गों-स्थलों के नामकरण प्रस्तावों पर विचार

  •  चौक वार्ड स्थित चूड़ी वाली गली का नाम अब “श्री 1008 तीर्थंकर नेमिनाथ मार्ग” होगा।
  •  जानकीपुरम द्वितीय वार्ड में रिंग रोड से सहारा स्टेट तक जाने वाले मार्ग का नाम “संगीत विदुषी प्रो. कमला श्रीवास्तव मार्ग” किया जाएगा।
  •  फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड की प्रियदर्शनी कॉलोनी सेक्टर-बी की ग्रीन बेल्ट का नाम “अहिल्याबाई होल्कर उपवन” रखा जाएगा।
  •  अलीगंज वार्ड में मुन्नू साह आटा चक्की मस्जिद के पास पुरनिया रोड पर बनारसी टोला मार्ग का नामकरण “स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री संत कुमार राय मार्ग” के रूप में किया जाएगा।

मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण की स्वीकृति

कार्यकारिणी ने शहर में हरित आवरण बढ़ाने हेतु ‘उपवन योजना’ के अंतर्गत नमोवन योजना मियावाकी पद्धति से वृक्षारोपण का प्रस्ताव भी पारित किया। इस योजना के तहत ग्राम नटकुर (तहसील सरोजनी नगर) स्थित नगर निगम की स्वामित्व वाली लगभग 3.7 हेक्टेयर भूमि को वृक्षारोपण हेतु स्वीकृत किया गया है। इन भूखंडों में खसरा संख्या 165 (ऊसर भूमि), 168 (बंजर भूमि) और 159 (चारागाह भूमि) शामिल हैं। वृक्षारोपण के साथ ही एक हाइटेक नर्सरी भी स्थापित की जाएगी, जहाँ पौधों के संरक्षण की व्यवस्था रहेगी। कार्यकारिणी ने यह भी स्पष्ट किया कि इस भूमि पर कोई स्थायी निर्माण नहीं किया जाएगा और इसे केवल पर्यावरणीय उपयोग के लिए सुरक्षित रखा जाएगा। माननीय कार्यकारिणी में पार्कों के अनुरक्षण के लिए यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि लगभग 100-100 पार्कों का पेकेज बनाकर इसकी निविदा कराकर कार्य को संपादित कराया जाए। 

Lucknow Nagar Nigam

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बेहतर होगी सफाई व्यवस्था : महापौर ने किया आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन

यह भी पढ़ें- मानवता की मिसाल : बलरामपुर अस्पताल में अनाथ गरीब मरीज का हुआ नि:शुल्क ऑपरेशन

यह भी पढ़ें- Health News : रक्त विकार सबसे बड़ी बीमारी, लखनऊ में मंथन करेंगे 1200 डॉक्टर

यह भी पढ़ें यूपी हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग जारी : टीकाकरण और HIV जांच में लखनऊ अव्वल, प्रदेश में चौथा स्थान

Lucknow Nagar Nigam
Advertisment
Advertisment