/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/07/lucknow-fire-2025-09-07-11-50-16.jpg)
कार में लगी भीषण आग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। शनिवार रात शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के सामने अचानक एक लग्जरी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार धधक उठी और वहां अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, 6 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे पुलिस को कार में आग लगने की सूचना मिली।
देखते ही देखते कार बनी आग का गोला
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल के निर्देश पर गोमतीनगर के अग्निशमन अधिकारी सुशील कुमार टीम के साथ दो फायर इंजनों समेत मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचने पर पता चला कि ऑडी कार (नंबर UP-78DE-4901) पूरी तरह से आग की चपेट में है।
कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया
तुरंत पंपिंग कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फायर टीम ने कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।हालांकि वाहन स्वामी के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। आग बुझाने के बाद फायर यूनिट अपने-अपने ड्यूटी प्वॉइंट पर वापस लौट गई।
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update