/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/indira-nagar-2025-07-12-21-57-23.jpg)
बच्ची की हत्या करने वाली महिला गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के इंदिरा नगर थानाक्षेत्र में छह साल की बच्ची की हत्या में उसकी माैसी काे पुलिस ने शनिवार काे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने सीतापुर जिले के ग्राम बिलासपुर निवासी समसुद्दीन ने आठ जुलाई काे शिकायत दर्ज करायी थी।उसने बताया कि उसकी पत्नी की बहन रूबीना ने बेटी आईसा काे पढ़ाने के नाम पर तीन माह पूर्व अपने साथ लखनऊ के इंदिरानगर लेकर गई थी। उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला रूबीना काे गिरफ्तार कर लिया।
28 जून को संदिग्ध हालत में हो गई थी बच्ची की मौत
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा भी बरामद कर लिया है।महमूदाबाद सीतापुर निवासी समसुद्दीन ने 8 जुलाई को बेटी आइसा (6) की हत्या की शिकायत दर्ज कराई। समसुद्दीन ने बताया कि तीन महीना पहले बेटी को लखनऊ चांदन गांव में रहने वाली मौसी रूबीना कुरान पढ़ाने के लिए लखनऊ लाई थी। 28 जून को बेटी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।समसुद्दीन पुलिस को बिना सूचना दिए शव को सीतापुर लेकर रवाना हो गए। शव दफनाने के दौरान शरीर पर चोट के निशान दिखाई दिए। इस पर उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर खुला राज
स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी सहित 6 चोट के निशान मिले। इसके बाद पिता समसुद्दीन ने इंदिरा नगर थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। इसी के बाद से मौसी रूबीना मौके से फरार हो गई। पुलिस ने शनिवार काे चांदन कर्बला वाले रास्ते से आरोपी रूबीना को गिरफ्तार किया। रूबीना अपनी 13 साल की बेटी व 6 साल की बहन की बेटी के साथ रहती थी।
आइसा को बुरी तरह पीटती थी मौसी
पति फारूक अलग होकर खुर्रमनगर इलाके में दूसरी पत्नी के साथ रहता है। आसपास के लोगों ने बताया कि आइसा को इतनी बुरी तरह पीटती थी कि रोने की दूर तक आवाज आती थी। अगर कोई समझाने का प्रयास करता तो उससे भी झगड़ा करती थी। इसकी वजह से लोगों ने टोकना बंद कर दिया था। ऐसा लगता भी था कि कहीं बिटिया के साथ कुछ गलत न हो जाए।
यह भी पढ़ें: Crime News: एयरपोर्ट से फरार साइबर ठग अर्श इंदौर से गिरफ्तार, गुजरात पुलिस ले गई साथ
यह भी पढ़े : Crime News : बांस में उतरे करंट की चपेट में आने से युवक की मौत