Advertisment

एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम, 543 कैडेट्स ने लिया भाग

यूपी-19 गर्ल्स एनसीसी कैंप में 543 कैडेट्स के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, यातायात नियमों, गुड समैरिटन कानून और आईटीएमएस की दी गई जानकारी।

author-image
Shishir Patel
NCC Girls Cadets

सड़क सुरक्षा पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।यूपी-19 गर्ल्स बटालियन के कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में सोमवार को सड़क सुरक्षा पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस उपायुक्त (यातायात) लखनऊ के निर्देशन में एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स के लिए आयोजित किया गया, जिसमें यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई।कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक, यातायात प्रशिक्षण पार्क, हीरो मोटोकॉर्प लखनऊ से पंकज शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया। उन्होंने कैडेट्स को सड़क संकेत चिन्ह, रोड मार्किंग, वाहन संबंधी दस्तावेज, लेन ड्राइविंग पद्धति और हेलमेट की अनिवार्यता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में 543 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स और अन्य अधिकारी शामिल हुए

इसके अलावा उन्होंने "गोल्डन ऑवर" की अहमियत और "गुड समैरिटन कानून" के प्रावधानों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सड़क हादसों के समय कैसे मददगार नागरिकों की भूमिका अहम होती है। साथ ही, लखनऊ में यातायात प्रबंधन के लिए लागू आईटीएमएस (इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) की उपयोगिता को भी समझाया।इस जागरूकता अभियान का आयोजन कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार पाठक, मेजर दिव्या शर्मा, मेजर मनमीत कौर, लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह, सी.टी.ओ डॉ. नेहा जैन, जीसीआई ज्योत्सना जोशी और सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव के समन्वय में किया गया।कार्यक्रम में 543 एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स और अन्य अधिकारी शामिल हुए। प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीरता दिखाई और विषय से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर उत्साहपूर्वक संवाद किया।

यह भी पढ़े : Crime News: लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी की संदिग्ध मौत, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें: EOW द्वारा राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन,आर्थिक अपराधों की रोकथाम को चार नवाचार किए गए लॉन्च

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद

यह भी पढ़ें: Crime News:112 पर 309 बार की फर्जी कॉल, युवक पर शांति भंग की कार्रवाई

news Lucknow
Advertisment
Advertisment