/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/22-aug-2-2025-08-22-12-25-42.jpeg)
वीडियो से लिया गया चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अंतिरक्ष की सैर करना एक सपने की तरह ही है, लेकिन हमारे एस्ट्रोनॉट व भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला(Group Captain Shubhanshu Shukla) ने अपने मिशन के दौरान कुछ ऐसी चीजें अपने कैमरे में कैद की हैं, जिससे हर भारतीय अंतरिक्ष की सैर का आनंद ले सकता है। जी हां... शुभांशु ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भी अंतरिक्ष यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने इस वीडियो के साथ एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उन्होंने इसके बारे में बात की है। आइए जानते हैं... उन्हीं की जुबानी कि उन्होंने क्या लिखा है।
प्रकृति के तत्वों का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य
*- Watch the video in landscape with screen brightness high.
— Shubhanshu Shukla (@gagan_shux) August 22, 2025
While on orbit I tried to capture pictures and videos so that I can share this journey with you all.
This is a Timelapse video of Bharat from space. The @iss is moving from south to north from the Indian Ocean. We are… pic.twitter.com/ETEARm88tz
ऑर्बिट (कक्षा) में रहने के दौरान मैंने तस्वीरें और वीडियो कैप्चर करने की कोशिश की, ताकि इस यात्रा को आप सभी के साथ साझा कर सकूं।
यह भारत का अंतरिक्ष से लिया गया एक टाइमलैप्स वीडियो है। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से हम हिंद महासागर से भारत के दक्षिण से उत्तर की ओर बढ़ रहे हैं। यह यात्रा भारत के पूर्वी तट के साथ-साथ हो रही है।
जो बैंगनी चमक आप देख रहे हैं, वह देश भर में हो रही बिजलियों और तूफानों की है। जब रोशनी कम होती है और एक अंधेरा क्षेत्र दिखाई देता है, तो समझिए कि आप हिमालय को देख रहे हैं। जैसे ही हम उस पार पहुंचते हैं, रोशनी भरने लगती है, क्योंकि आप ऑर्बिट में एक सूर्योदय को देख रहे होते हैं। पीछे आसमान में तारों को देखना न भूलें। यह सच में प्रकृति के तत्वों का एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला नृत्य है, जो मिलकर एक खूबसूरत दृश्य बना रहे हैं।
दुर्भाग्यवश, मैं उस समय अंतरिक्ष में था जब मानसून का मौसम था, इसलिए ज्यादातर बादल ही नजर आए, फिर भी मैंने भारत की कुछ झलकियां कैद करने में कामयाबी पाई। उनमें से एक आप इस वीडियो में देख रहे हैं।
जब आप इसे देखें, तो ऐसा महसूस करें जैसे आप खुद ISS की कुपोला (खिड़की) में बैठे हों और यह दृश्य अपनी आंखों से देख रहे हों।
नोट : वीडियो को लैंडस्केप मोड में और स्क्रीन की ब्राइटनेस बढ़ाकर देखें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर
यह भी पढ़ें- UPSRTC : पितृपक्ष में वाराणसी से गया के लिए चलेगी विशेष बस
यह भी पढ़ें: यूपी में खाद संकट पर AAP का हल्ला बोल, 23 को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें गोमतीनगर, पुरनिया और जानकीपुरम में आज रहेगा बिजली संकट
Shubhanshu Shukla astronaut | Shubhanshu Shukla ISS | Shubhanshu Shukla Mission | Astronaut | Indian astronaut return | Indian Astronaut 2025 | international space station