/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/07/azam-khan-2025-11-07-15-45-55.jpg)
आजम खान, बोले- बिहार में जंगलराज, जल्द बदलेंगे हालात Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा रही। आजम की अखिलेश से उनके आवास पर हुई मुलाकात ने दोनों नेताओं के बीच गिले-शिकवों की अटकलों को विराम लगा दिया। इस भेंट के बाद आजम खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा उस घर से 50 सालों कर रिश्ता है। इस रिश्ते को कमजोर होने के लिए वर्षों और टूटने में सदियां चाहिए।
खुद ही साफ कर लेता हूं रिश्तों में लगी ज़ंग
आजम ने कहा कि इन रिश्तों में थोड़ा सा भी ज़ंग लगने पर मैं खुद ही उसे साफ कर लेता हूं। उन्होंने अपने हाथ का रुख गाड़ी में बैठे बेटे अबदुल्ला आजम की तरफ करते हुए कहा कि सदियों का वक्त मेरे पास नहीं बचा है। इसलिए मैं अपनी अगली नस्ल को भी लेकर साथ लेकर जाता हूं। आजम खान ने बिहार विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के आरजेडी के पक्ष में किए जा रहे प्रचार-प्रसार के सवाल पर कहा कि वह (अखिलेश) खूब मेहनत कर रहे हैं। उम्मीद है कि बिहार में हालात बदलेंगे।
जंगलराज में नहीं जाना चाहता
आजम खान ने कहा कि जब हम सिर्फ विधायक थे। उस वक्त ये गुमान भी नहीं था कि हम कभी सरकार बना पाएंगे। आगे भी उम्मीद करते हैं कि हम सरकार बनाएंगे। बस फर्क इतना होगा कि हमें पता नहीं था कि सरकार का काम क्या-क्या होता है, हम तो बस ये समझते थे कि वहां बैठे आखिरी व्यक्ति को देखें कि कहीं उसकी आंखें नम तो नहीं, अगर हैं तो उसके आंसू पोंछें, अगर वह बेसहारा है तो सरकार उसका सहारा बने। स्टार प्रचारक होने के बावजूद बिहार चुनाव में नहीं जाने के सवाल पर आजम ने अपने पुराने अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि मेरा पास सुरक्षा नहीं है। ऐसे में मैं जंगलराज में नहीं जाना चाहता।
बिना नाम लिए भाजपा पर साधा निशाना
आजम ने बिना नाम लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कि हमें नहीं पता था कि सरकार का काम किसी को बर्बाद कर देना, फना कर देना, खानदानों को नेस्तनाबूद कर देना भी है। इसका क्या अंजाम होगा? इस अंजाम से बचाने के लिए हम सब लोग मिलकर चाहते हैं कि कोशिश करें और हालात ऐसे हैं कि कोशिश बेकार नहीं जाएगी।
up politics 2025 | UP politics latest | Azam Khan | Akhilesh Yadav | Bihar elections 2025
यह भी पढ़ें- UP Politics : शिष्टाचार की सियासत बराबर, अब आजम पहुंचे अखिलेश के घर
यह भी पढ़ें- बिहार में यूपी का महा मुकाबला, योगी-अखिलेश में जीता कौन!
यह भी पढ़ें- UP Politics : पटेल जयंती के सहारे पीडीए में सेंध लगाएगी भाजपा, जानिए कैसे
यह भी पढ़ें- UP Politics : भाजपा ने तय की MLC चुनाव की रणनीति, जीत का यह होगा मंत्र
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us