/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/lucknow-airport-1-2025-09-08-09-55-07.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के अमाौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन अधिकारियों ने शनिवार रात फर्जी दस्तावेजों के सहारे विदेश जाने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बीती रात 9:30 बजे एयर एशिया की कुआलालंपुर उड़ान (AK 014) के लिए यात्रियों की जांच चल रही थी। इस दौरान एक यात्री के पासपोर्ट और आधार कार्ड संदिग्ध पाए गए।
कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बनवाया था पासपार्ट
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने भारतीय पासपोर्ट संख्या R9857356 कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बनवाया था, जिसकी वैधता 17 मई 2028 तक है। साथ ही उसने आधार कार्ड संख्या 5239 5222 6593 भी फर्जी पते से तैयार कराया था।पूछताछ में पकड़े गए यात्री ने अपना नाम मोहम्मद नसीम (28 वर्ष), पुत्र मोहम्मद आलम, मूल निवासी बांग्लादेश बताया।
पूरे मामले की जांच दी गई एजेंसियों को
वह फिलहाल खुद को गढ़ी क्षेत्र, तहसील सफीपुर, जिला उन्नाव का निवासी बताकर रह रहा था।इमीग्रेशन अधिकारियों को संदेह है कि पासपोर्ट और आधार कार्ड बनवाने में किसी स्थानीय गिरोह की संलिप्तता हो सकती है। फिलहाल आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है और मामले की जानकारी संबंधित एजेंसियों को दी गई है।
यह भी पढ़ें- जानकीपुरम समेत इन इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी
यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा
यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली