/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/13/bbau-2025-10-13-15-57-55.jpeg)
बीबीएयू को वाइब्रेंट इंडिया एक्सपो में मिला पहला पुरस्कार Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय (BBAU) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हुई है। नई दिल्ली में तीन दिवसीय 'वाइब्रेंट इंडिया एवं पीएसईज एक्सपो' के तहत आयोजित 'मेरी दिल्ली उत्सव' में अंबेडकर विश्वविद्यालय को पहला पुरस्कार मिला है। बीबीएयू को छात्र सशक्तीकरण और शैक्षणिक प्रगति में उत्कृष्ट पहल के लिए यह सम्मान दिया गया।
विशेषज्ञ टीम ने किया जिज्ञासाओं का समाधान
एक्सपो में आने वाले लोगों को बीबीएयू के स्टॉल पर संस्थान की उपलब्धियों, शैक्षिक कार्यक्रमों, अनुसंधान परियोजनाओं, नवाचार योजनाओं और छात्र कल्याण गतिविधियों की जानकारी दी गयी। साथ ही विश्वविद्यालय से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी विशेषज्ञ टीम ने किया।
प्रो. यूवी किरन ने किया टीम का नेतृत्व
कुलपति प्रो राजकुमार मित्तल ने कहा कि मेरी दिल्ली उत्सव में विश्वविद्यालय ने अपनी शैक्षणिक परंपरा और शिक्षा, अनुसंधान व सामाजिक विकास के प्रतिबद्धता का भी परिचय दिया। यह सहभागिता विश्वविद्यालय की प्रगतिशील सोच और युवाओं में नवाचार की भावना को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम सिद्ध हुई। टीम का नेतृत्व प्रो. यूवी किरन ने किया। इसमें डॉ. लीना शरद शिम्पी, डॉ. शिवशंकर यादव और अमित मिश्रा शामिल रहें।
यह भी पढ़ें : अजय राय सहित कई नेता हिरासत में, हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मिले योगी के मंत्री
यह भी पढ़ें- भाजपा कार्यालय समेत इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली