Advertisment

BBAU सैटेलाइट केंद्र : तकनीकी शिक्षा से आत्मनिर्भर बन रहे ग्रामीण युवा, नए कोर्स किए जाएंगे शुरू

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि बताया कि सैटेलाइट केंद्र को एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन कम्यूनिटी इंगेजमेंट एंड स्किल इंपावरमेंट के रूप में विकसित किया जाएगा।

author-image
Deepak Yadav
Vice Chancellor Prof. Rajkumar Mittal

बीबीएयू सैटेलाइट केंद्र ग्रामीण शिक्षा और कौशल विकास में परिवर्तन का अग्रदूत Photograph: (BBAU)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) का सैटेलाइट केंद्र, अमेठी आज सिर्फ एक शैक्षणिक परिसर नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन, अवसरों की समानता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक निर्णायक पहल बन चुका है। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के विचारों से प्रेरित यह केंद्र गावों को ज्ञान, युवाओं को सम्मान और शिक्षा को अधिकार में बदलने का जीवंत उदाहरण है।

पाठ्यक्रमों में बढ़ी रुचि, आवेदनों में इजाफा

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने कहा कि बताया कि सैटेलाइट केंद्र को एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन कम्यूनिटी इंगेजमेंट एंड स्किल इंपावरमेंट के रूप में विकसित किया जाएगा। केंद्र के माध्यम से डॉ. बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। अमेठी परिसर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है। इसे एक उत्कृष्ट एवं आत्मनिर्भर शैक्षणिक केंद्र के रूप में विकसित करने की कोशिश जारी है।

राज्य से बाहर से भी आवेदन

Advertisment

कुलपति ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अमेठी सैटेलाइट केंद्र के स्नातक पाठ्यक्रमों में पिछले वर्षों की तुलना में आवेदनों की संख्या बढ़ी है। इनमें से कई पाठ्यक्रमों में राज्य के बाहर से भी आवेदन किए गए हैं। इसके अतिरिक्त इस वर्ष तीन कौशल आधारित प्रमाणन कार्यक्रम शुरू किए गए हैं, जो स्थानीय युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में सशक्त कर रहे हैं। यह स्वरोजगार आधारित पाठ्यक्रम फूड क्वालिटी एंड एनालिसिस में डिप्लोमा, फूड प्रोसेसिंग में सर्टिफिकेट कोर्स एवं बेकरी और कन्फेक्शनरी क्राफ्ट्समैनशिप में सर्टिफिकेट कोर्स हैं। 

स्थानीय जरूरतों पर आधारित व्यावसायिक कोर्स

इन कोर्स को स्थानीय संसाधनों, उद्योगों और व्यवसायिक संभावनाओं के अनुरूप तैयार किया गया है। आने वाले समय में यहां डेयरी टेक्नोलॉजी, हर्बल प्रोडक्ट्स, ग्रामीण उद्यमिता, एग्री-बिज़नेस और आईटी बेस्ड सर्विसेज से जुड़े कई और सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू किए जाएंगे। छात्रों को बेहतर शिक्षण और आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने  के लिए स्मार्ट क्लास रूम, छात्र-छात्राओं के लिए अलग- अलग छात्रावास, मेस सेवा, खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए खुले परिसर एवं शिक्षण को व्यावहारिक रूप से जोड़ने के लिए नई प्रयोगशालाएं, ट्रेनिंग वर्कशॉप और नवाचार केंद्र जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।

Advertisment

डॉ अंबेडकर के सपनों को साकार करता केन्द्र 

इसके अतिरिक्त केंद्र शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण चेतना और स्वास्थ्य सेवाओं से भी जुड़ा हुआ है। यहां स्कूलों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम, गांवों में कैरियर काउंसलिंग, स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे लघु कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं। यह केंद्र डॉ. अम्बेडकर की उस मूल भावना को जीवंत करता है जिसमें उन्होंने कहा था- 'शिक्षा वह शस्त्र है जिससे कोई भी समाज अपनी बेड़ियों को तोड़ सकता है।' बीबीएयू अमेठी केंद्र इसी सोच को आधार बनाकर हर तबके, हर गाव और हर युवा तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुँचाने की दिशा में लगातार कार्यरत है।

यह भी पढ़ें- स्कूल विलय के विरोध में 'ढपोर शंखों को जगाओ-शंख बजाओ अभियान', हिरासत में AAP कार्यकर्ता

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती की शिकायत नजरअंदाज करना पड़ा भारी, ऑडियो वायरल होने पर अधीक्षण अभियंता निलंबित

यह भी पढ़ें- मजबूर मंत्री : एके शर्मा ने अभियंता की हीलाहवाली की उजाकर, सोशल मीडिया पर डाला ऑडियो

 एजुकेशन | BBAU | Amethi Sattelite Center

BBAU
Advertisment
Advertisment