Advertisment

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि : रोगों की पहचान में अहम भूमिका निभाएगा एआई उपकरण

BBAU के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. पवन कुमार चौरसिया, शोध छात्र डॉ. सुनील सिंह और डॉ. सतीश कुमार को सरकार से डिजाइन पेटेंट शीर्षक एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण पर अनुदान मिला है।

author-image
Deepak Yadav
bbau

स्वास्थ्य क्षेत्र में BBAU की बड़ी उपलब्धि

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के डॉ. पवन कुमार चौरसिया, शोध छात्र डॉ. सुनील सिंह और डॉ. सतीश कुमार को भारत सरकार से डिजाइन पेटेंट शीर्षक एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण पर अनुदान मिला है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने बधाई दी। 

गंभीर रोगों की पहचान व इलाज में रहेगी अहम भूमिका 

डॉ. पवन ने बताया कि यह उपकरण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक से संचालित है, रोगों की प्रारंभिक पहचान व निदान में क्रांतिकारी भूमिका निभाएगा। इस तकनीक की मदद से कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का पता पारंपरिक तरीकों से कहीं जल्दी लगाया जा सकता है। डॉ. पवन का कहना है कि भारत के कई इलाकों में अभी भी पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञों की कमी है। एआई-समर्थित उपकरण, विशेष रूप से पोर्टेबल डिवाइसेस, ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में गुणवत्ता पूर्ण डायग्नोस्टिक्स पहुंचा सकते हैं। साथ ही जैसे एआई तकनीक विकसित हो रही है, एक दिन व्यक्तिगत चिकित्सा सामान्य हो जाएगी, इसमें एआई-चालित निदान हर व्यक्ति के जीन अनुसार इलाज सुझाएगा।

यह भी पढ़ें- यूपी T-20 लीग ओपनिंग सेरेमनी : तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी ने बिखेरा जलवा, सुनिधि चौहान के सुरों पर झूमे दर्शक

यह भी पढ़ें पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

Advertisment

यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने आधी आबादी का किया अपमान : पिता की विरासत वाली टिप्पणी पर भड़कीं रागिनी सोनकर, कहा दी ये बड़ी बात

BBAU
Advertisment
Advertisment