/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/up-t20-league-2025-2025-08-17-23-07-40.jpg)
यूपी T-20 लीग ओपनिंग सेरेमनी में लगा बॉलीवुड का तड़का Photograph: (google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ का अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम रविवार की शाम बॉलीवुड के नामचीन सितारों की चमक से जगमगा उठा। स्टेडियम में यूपी टी20 लीग की ओपनिंक सेरेमेनी में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan), अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia), दिशा पाटनी (Disha Patani), जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने धमाकेदार परफॉमेंस दी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला और यूपी टी20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान ने लीग का शुभारंभ किया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/up-t20-league-2025-opening-ceremony-2025-08-17-23-15-04.jpg)
दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया की धमाकेदार परफॉमेंस
सुनिधि चौहान ने अपनी जादुई आवाज में 'देसी गर्ल', डिस्को दीवाने, झूम बराबर झूम जैसे हिट गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दिशा पाटनी ने अपने शानदार डांस स्टेप्स से दर्शकों का दिल जीता। तमन्ना भाटिया ने 'यूपी बिहार लूटने' और 'स्त्री 2' के गानों पर ऐसा डांस किया कि वीआईपी स्टैंड में बैठे लोग झूम उठे। आखिर में जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 'परम सुंदरी' जैसे गीतों पर परफॉर्मेंस देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/tammana-and-sunidhi-2025-08-17-23-17-11.jpg)
राजीव शुक्ला और डीएस चौहान ने किया शुभारंभ
बॉलीवुड कलाकारों की शानदार परफॉमेंस के बाद यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला और यूपी T20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान ने सभी टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में लीग का शुभारंभ किया। राजीव शुक्ला ने कहा कि यह टूर्नामेंट निश्चित तौर पर यूपी के युवा खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देगा। आने वाले समय में उन्हें बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए एक बड़ा मंच मिलेगा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/up-t20-league-2025-opening-ceremony-2025-08-17-23-17-33.jpg)
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा
यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान
UP T20 LEAGUE 2025 | यूपी T-20 लीग ओपनिंग सेरेमनी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us