Advertisment

पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

पूजा पाल ने अपने दूसरी शादी और राजनीतिक करियर को लेकर बेहद चौकनें वाले दावे किए हैं। उन्होंने कहा कि धोखे से मेरी दूसरी हुई। इस पता चलने पर कोर्ट में तलाक की अर्जी दी।

author-image
Deepak Yadav
pooja pal

पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की बागी और बीते दिनों निष्कासित की गईं विधायक पूजा पाल (Pooja Pal) यूपी की राजनीति में इस समय खूब चर्चा में हैं। पूजा ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से मुलाकात की तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा और तेज हो गई। अब पूजा पाल ने अपने दूसरी शादी और राजनीतिक करियर को लेकर बेहद चौकनें वाले दावे किए हैं।

षड़यंत्र में परिवार के लोग रहे शामिल 

पूजा पाल ने रविवार को इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि कुछ लोग हमेशा मेरे निजी जीवन पर टिप्पणी और लिखते रहते हैं। उनके लिखने से मुझे कोई दिक्कत नहीं लेकिन ये लोग सही बाते लिखें। क्योंकि मैंने इनके ही पार्टी से चुनाव लड़ा उनके मुखिया को सब पता है। उनके कुछ नेताओं को पता है कि वर्ष 2017 में मैं चुनाव हारी और यह मौका देखते हुए अतीक और मेरे मायके के रिश्तेदार जो विधायक का चुनाव लडना चाह रहे थे, इस चक्कर में लग गए कि मैं अब इकदम पीछे चली जाऊं, मेरा राजनीतिक करियर ही समाप्त हो जाए मैं राजू पाल का मुकदमा न लड़ पाऊं। मेरे साथ एक षडयंत्र अतीक अहमद के द्वारा किया गया, जिसमें खुद मेरे परिवार के लोग शामिल थे।

 इरादे से नहीं डिगी

जोकि अब उनकी भी हत्या हो चुकी है और उसके बाद मेरे मुकदमा को मेरे ही परिवार के भाई लिया। उन्होंने कहा कि आप शादी कर लीजिए हम आपके साथ हैं। जब विवाह हो भी गया और मुझे शादी के कुछ दिनों बाद सच्चाई का पता चला क्योंकि यही लोग फिर कहीं बैठ कर यह बाते कर रहे थे कि अब अतीक के खिलाफ मुकदमा खत्म हो जाएगा लेकिन मैं अपने इस इरादे से डिगी नहीं।

विवाह के अलगाव के लिए अर्जी  दी

इन्होंने सोचा हम लोगों के रास्ते का कांटा समाप्त हो चुका है और पूजा पाल का राजनीतिक करियर भी अब खत्म हो जाएगा। और अतीक अहमद का कांटा भी साफ हो गया और कहा कि अब हम चुनाव भी लड़ सकेंगे और सांसद अतीक अहमद का भी सारा मुकदमा खत्म हो जाएगा। इसकी जानकारी जब मुझे हुई तब यह मुझे पता चला कि ये लोग सच में मेरे साथ एक षडयंत्र रचे हैं। तब मैंने इसका विरोध किया। मैने जांचा परखा तो बातें सच निकली। इसके बाद मैंने कोर्ट के माध्यम से अपने विवाह के अलगाव के लिए अर्जी भी दी।

Advertisment

सपा पर छवि धूमिल करने का आरोप

अब जब मैंने भरी विधानसभा में सच बोल दिया तक सब कुछ पता होने के बावजूद भी चिढ़ और प्रतिशोध में सिर्फ और सिर्फ मेरी छवि कैसे धूमिल की जाए इस वजह से सारा षडयंत्र भी करवा के और मेरे निजी जीवन के बारे में लिखते रहते हैं। आज भी जनता का विश्वास और प्रेम मेरे साथ बना हुआ है। मेरी शहर पश्चिमी और चायल की जनता को मेरा दुख मेरी तकलीफ सबकुछ पता है। मैंने सबको बताया हुआ है, इसलिए जनता का साथ आज भी मेरे साथ है। इसके डर से खाली कुछ समाजवादी यह सोचते हैं कि इनको आज भी जनता का स्नेह और प्रेम मिल रहा है। इसलिए इस छवि को धूमिल करने के लिए ये लोग तरह-तरह की चाल बाजिया करते हैं।

UP Politics | Pooja Pal | CM Yogi Adityanath | Samajwadp Party

यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने आधी आबादी का किया अपमान : पिता की विरासत वाली टिप्पणी पर भड़कीं रागिनी सोनकर, कहा दी ये बड़ी बात

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक ने किया ध्वजारोहण, उत्कृष्ट सेवाओं पर कर्मियों को किया सम्मानित

samajwadi party Pooja Pal UP Politics
Advertisment
Advertisment