/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/31/bijli-2025-08-31-23-10-05.jpg)
कॉलेज के मैदान में गिरी आसमानी बिजली Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के बस्ती जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को खुशनुमा मौसम में छात्र किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में कबड्डी खेल रहे थे। तभी अचानक तेज रोशनी और जोरदार आवाज के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना से मैदान में मौजूद छात्र दहशत में आ गए। गनीमत रही कि इस हाससे में किसी को चोट नहीं आई। बिजली गिरने की घटना से घबराए छात्र तुरंत भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए।
मोबाइल कैमरे में कद हुई घटना
मैदान से कुछ दूरी पर खड़ा एक छात्र मोबाइल से कबड्डी मैच का अपने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। अचानक बिजली गिरने का दृश्य उसके कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में आसमान से बिजली गिरते हुए साफ दिख रही है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। हादसे के बाद कॉलेज कैंपस और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात रही कि सभी बच्चे सुरक्षित रहे।
प्राकृतिक घटना से सहमे लोग
अचानक हुई इस प्राकृतिक घटना ने सभी को डरा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि यह ईश्वर की कृपा रही कि मैदान में बिजली गिरने के बावजूद कोई छात्र हताहत नहीं हुआ। फिलहाल, प्रशासन ने लोगों को बारिश के समय खुले मैदान या पेड़ के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी है।
दिल दहला देने वाला मंजर : बस्ती जिले में किसान डिग्री कॉलेज के मैदान में तेज धमाके के साथ गिरी आकाशीय बिजली गिरी, कबड्डी खेल रहे छात्र बाल-बाल बचे। pic.twitter.com/7s8jncal9c
— Deepak Yadav (@deepakhslko) August 31, 2025
यह भी पढ़ें- उड़ीसा में बिजली निजीकरण विफल, यूपी में क्यों थोप रही सरकार? कर्मचारी भरेंगे
यह भी पढ़ें- मायावती का बड़ा ऐलान : आकाश आनंद को बिहार विधानसभा चुनाव की कमान, सितंबर से जनसभाएं
यह भी पढ़ें- निजीकरण के नाम पर बिजली कर्मियों का उत्पीड़न, तीन महीने से नहीं मिला वेतन
यह भी पढ़ें- अजरौली हत्याकांड : पुलिस को चकमा देकर बाइक से पीड़ित परिवार के घर पहुंची पल्लवी पटेल