/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/24/gSIF4xuUc5q63TROrUyW.jpg)
लखनऊ चिड़ियाघर Photograph: (YBN)
गोरखपुर में बीते दिनों बर्ड फ्लू का पहला केस मिलने के बाद पूरे प्रदेश में जानवरों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया। एहतियात के तौर पर लखनऊ चिड़ियाघर से लेकर कानपुर और लाइन सफारी समेत कई प्राणि उद्यान आनन फानन में बंद कर दिए गए। हालांकि लखनऊ चिड़ियाघर में जांच के बाद कोई केस सामने नहीं आया।
उच्च स्तरीय बैठक में लिया जाएगा फैसला
नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान लखनऊ की निदेशक ने कहा कि शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान, गोरखपुर में avian Influenza H-5 की पुष्टि होने पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान, लखनऊ को दिनांक 27 मई, 2025 तक दर्शकों के बंद किया गया था। इस दौरान avian Influenza H-5 के संबंध में केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं Department of Animal and Dairying, भारत सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है। चूंकि प्राणी उद्यान, लखनऊ में avian Influenza H-5 से संबंधित कोई भी केस नहीं है और सभी वन्य जीव स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं। प्राणी उद्यान, लखनऊ के विषय में आज 28 मई को उच्च स्तर से समीक्षा करने के उपरांत तय किया जाएगा कि प्राणी उद्यान, लखनऊ को कब खोला जाए। निदेशक अदिति सिंह ने कहा कि समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों के बारे में मीडिया को अवगत कराया जाएगा।
अखिलेश का बड़ा आरोप, मंदिरों पर भाजपा और उसके साथी कर रहे कब्जा
तेज प्रताप यादव के समर्थन में आई सपा? पार्टी प्रवक्ता ने लालू से की यह मांग
UP News : गैस रिसाव से लगी आग में 11 लोग झुलसे, मची अफरातफरी