Advertisment

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का एलयू में प्रदर्शन, रिहाई की उठाई मांग

Lucknow News : छात्रों ने कहा कि वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने और पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत उनकी गिरफ्तारी असंवैधानिक है। 

author-image
Deepak Yadav
protest

सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लद्दाख के पर्यावरणविद, शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी के विरोध में बुधवार को बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संगठन ने लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर तीन के सामने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वांगचुक की तुरंत रिहाई की मांग की। 

वांगचुक की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर हमला

छात्रों ने कहा कि रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता वांगचुक लद्दाख के पहाड़ी इलाकों में सतत विकास, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा और स्थानीय शिक्षा मॉडल के लिए जाना जाता है। आइस स्टूपा प्रोजेक्ट जैसी अभिनव पहल से दुनिया का ध्यान हिमालयी पारिस्थितिकी की ओर खींचा था। ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी लोकतंत्र, पर्यावरण पर हमला और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन है। जिसे छात्र समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा।

वांगचुक की गिरफ्तारी अनुचित

छात्रों ने कहा कि वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने और पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से धरना दे रहे थे। हिंसा के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत उनकी गिरफ्तारी असंवैधानिक है। 

आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

सोनम वांगचुक को रिहा करो, लोकतंत्र पर हमला बंद करो और पर्यावरण की लड़ाई जारी रहेगी लिखी तख्तियां लेकर छात्रों ने नारे लगाए। संगठन के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में तैनात पुलिस बल ने छात्रों के उग्र होने पर सभी को हिरासत में लेकर धरना स्थल ईको गार्डन भेज दिया।

Advertisment

वांगचुक जोधपुर जेल में नजरबंद

गौरतलब है कि 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा के बाद सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार किया गया था। उन्हें सुरक्षा कारणों से 1500 किलोमीटर दूर जोधपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया।

Protest |  Sonam Wangchuk | BAPSO

यह भी पढ़ें- प्राणी उद्यान में बढ़ रहा दुर्लभ वन्यजीवों का कुनबा, जयपुर से आएंगे चिंकारा और लकड़बग्घा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन से झुलसे धीरज के काटने पड़े दोनों हाथ, संविदा कर्मी के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Advertisment

यह भी पढ़ें- बीकेटी, जानकीपुरम, अलीगंज और इंदिरानगर में आज कटेगी बिजली

यह भी पढ़ें- यूपी में नई बिजली दरें घोषित करने में क्यों हो रही देरी? पावर कारपोरेशन की चाल से उठा पर्दा

Protest
Advertisment
Advertisment