Advertisment

BJP सांसद को अपने घर का अतिक्रमण तोड़ना पड़ा था, CM Yogi ने ली रवि​किशन की चुटकी

रीजेंसी अस्पताल के निर्माण से न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भी होगा। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में 80 बेड का आईसीयू है। जो पांच करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएगा।

author-image
Deepak Yadav
cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल के लोकार्पण करते हुए। Photograph: (google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन की एक बार फिर चुटकी ली। योगी रविवार को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रोड, गुलहरिया में स्थित रीजेंसी अस्पताल का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की भूमि को देखकर ही रवि किशन को अपना घर का अतिक्रमण तोड़ना पड़ा था। जहां पहले सिंगल लेन रोड थी, अब वही फोर लेन हो गई है। जिससे आवागमन की सुविधा तो बढ़ी ही है। साथ ही उनके घर की सुरक्षा भी सुनिश्चित हुई है।  

जनता को मिली आवागमन की सुविधा

सीएम योगी ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू हुआ था, जिसमें रवि किशन ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलना चाहिए और उसकी शुरुआत वो (रवि किशन) करेंगे। डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने एकदम सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का निर्माण ऐसे स्थान पर हुआ है, जहां पहले अतिक्रमण की समस्या थी। हमारे सांसद ने खुद ही अतिक्रमण हटा दिया था, ताकि जनता को आवागमन की सुविधा मिल सके। अब उनके घर के सामने फोरलेन सड़क बन गई है, जबकि पहले सिंगल लेन थी। योगी ने कहा कि पहले ट्रक गुजरता था तो घर के शीशे चटक जाते थे, लेकिन अब फोरलेन सड़क, नाला और यूटिलिटी डक बन जाने से सब कुछ सुरक्षित हो गया है।

फोरलेन सड़क पर बना अस्पताल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने यहां के विकास के लिए यह भावना होती है। इस विकास को लेकर उन्होंने कार्य शुरू किया। फोन लेन सड़क पर अस्पताल बना है। वहां से अब सीधे महाराजगंज और कुशीनगर के लिए रोड जाती है।  उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ आवागमन की सुविधा भी जरूरी है। अब रीजेंसी अस्पताल के निर्माण से न केवल स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी, बल्कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भी होगा। उन्होंने बताया किअस्पताल में 80 बेड का आईसीयू है। जो पांच करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाएगा।

गोरखपुर में सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में उच्च स्तरीय इलाज के लिए अब न तो स्पेशलिटी सुविधाओं की कमी है और न ही पैसे की। यहां सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं हैं और आम नागरिक को उसका लाभ दिलाने की प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान) भी है। यदि किसी के इलाज में आयुष्मान योजना की राशि कम पड़ेगी तो मुख्यमंत्री राहत कोष और जनप्रतिनिधियों की निधि से उसकी भरपूर मदद की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

यह भी पढ़ें- तीन वर्षीय बच्चे के सिर के आर-पार हो गया गेट का ग्रिल, KGMU में ऐसे बची जान

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने आधी आबादी का किया अपमान : पिता की विरासत वाली टिप्पणी पर भड़कीं रागिनी सोनकर, कहा दी ये बड़ी बात

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: हाथरस में 25 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपी प्रधानाचार्य को ईओडब्लू की टीम ने किया गिरफ्तार

CM Yogi Adityanath | MP Ravi kishan

CM Yogi Adityanath
Advertisment
Advertisment