/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/lucknow-airport-arrest-2025-08-22-09-10-18.jpg)
महिला फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में अमौसी एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक थाई नागरिक महिला को नकली पासपोर्ट के साथ पकड़ा। महिला की पहचान थोंगफुन चायफा उर्फ दरिन चोकथनपट के रूप में हुई है, जो पहले से ही भारत में ब्लैकलिस्टेड थी।
पूरे नेटवर्क में लखनऊ निवासी का नाम आया सामने
सूत्रों के अनुसार, मार्च 2025 में उसे एग्जिट परमिट जारी कर भारत से बाहर भेजा गया था। इसके बावजूद वह 31 जुलाई 2025 को रक्सौल बॉर्डर से फर्जी दस्तावेजों के जरिए दोबारा देश में दाखिल हो गई। इस पूरे नेटवर्क में लखनऊ निवासी जसविंदर सिंह का नाम सामने आया है, जिसने अपने सहयोगियों नवेंदु मित्तल और शुवेंदु निगम के साथ मिलकर महिला के लिए कई फर्जी पासपोर्ट बनवाए।
खुफिया टीम ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
इमिग्रेशन और खुफिया टीम ने जसविंदर और थाई महिला को गिरफ्तार कर सरोजनी नगर पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा दर्ज किया और न ही गंभीरता से जांच की, बल्कि आरोपियों को छोड़ दिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब महिला दोबारा एयरपोर्ट से भागने की कोशिश करते हुए पकड़ ली गई।
दो थाई आईडी कार्ड, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन बरामद
छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने तीन पासपोर्ट, दो थाई आईडी कार्ड, बोर्डिंग पास और दो मोबाइल फोन बरामद किए। इमिग्रेशन विभाग ने इस मामले में जसविंदर सिंह, नवेंदु मित्तल, शुवेंदु निगम और थाई महिला के खिलाफ बीएनएस एक्ट व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14(बी) और 14(सी) के तहत एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की है। सरोजनी नगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News : यूपी में 6.04 लाख मीट्रिक टन यूरिया, 3.93 लाख मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध
यह भी पढ़ें: Crime News: बलात्कार और धमकी के आरोपी को शामली से हुसैनगंज पुलिस ने दबोचा
यह भी पढ़ें- लखनऊ में फिन स्वीमिंग और तैराकी का संगम, 22 अगस्त से 555 पदकों के लिए होगी टक्कर