/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/O4s8iZdaQY4HVfkf0XfD.jpg)
गोसाईगंज में बस व ट्रक में भिड़ंत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां के इंदिरा नहर के पास एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार करीब चालीस यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई।
इंदिरा नहर के पास हुआ यह सड़क हादसा
जानकारी के अनुसार बंगाल से कच्छ जा रही एक प्राइवेट बस जैसे ही इंदिरा नहर के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे ट्रक से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया। वहीं भीषण टक्कर से बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। सभी डर के मारे बस से नींचे उतर आये। वहीं इसी सूचना फौरन पुलिस को दी गई।
घायल ट्रक चालक को अस्पताल में कराया भर्ती
मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शुभम को किसी तरह बाहर निकाला और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। घायल चालक की पहचान कानपुर निवासी शुभम के रूप में हुई है। बस में मौजूद सभी सवारियां सुरक्षित हैं, हालांकि उन्हें काफी डर और झटका लगा।पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : Crime News: पीजी संचालक पर छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, FIR दर्ज
यह भी पढ़े : Road accident: कार की टक्कर से एक की मौत, दो घायल , मदेयगंज में हुआ दर्दनाक हादसा
यह भी पढ़ें :सावधान : लखनऊ में Corona का एक और मरीज मिला, अब तक इतने लोग हुए Covid Positive