Advertisment

लोहिया संस्थान के रेफरल अस्पताल में स्तनपान कक्ष का शुभारंभ, विशेषज्ञों ने बताया ब्रेस्ट फीडिंग का महत्व

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में बृहस्पतिवार को ‘स्तनपान सप्ताह’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्तनपान विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया गया।

author-image
Deepak Yadav
Lohia Institute referral hospital

लोहिया संस्थान के रेफरल अस्पताल में स्तनपान कक्ष का शुभारंभ Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के राम प्रकाश गुप्ता मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय के बाल रोग विभाग में बृहस्पतिवार को ‘स्तनपान सप्ताह’ के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्तनपान विश्राम कक्ष का उद्घाटन किया गया। इस विशेष रूम में बैठकर महिलाएं अपने बच्चों को सुरक्षित रूप से स्तनपान करा सकेंगी। साथ ही स्तनपान की जरुरत, विशेषताएं और लोगों में इसके प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न गतिविधियां हुईं। 

निदेशक ने बताया स्तनपान का महत्व

संस्थान के निदेशक प्रो. सीएम सिंह ने कहा कि जच्चा-बच्चा की अच्छी सेहत में स्तनपान की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि स्तनपान के प्रति जागरुक करने के लिए इस तरह के आयोजन जरुरी हैं। इससे मां को सही जानकारी और बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद मिलती है।

स्तनपान है पहला पोषण

रेफरल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह ने कहा कि कि स्तनपान सिर्फ जैविक प्रक्रिया नहीं, बल्कि मां और शिशु के बीच गहरे संबंध की नींव भी है। बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति अग्रवाल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीतू सिंह और सामुदायिक चिकित्सा विभाग के डॉ. कांडपाल ने भी स्तनपान पर अपनी बात रखी।

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग का योगदान

‘ब्रेस्ट फीडिंग वेलिडेशन’, कार्यक्रम में स्तनपान से जुड़े सही व्यवहारों की जानकारी दी गई। इसमें डॉ. शीतांशु श्रीवास्तव, डॉ. पूजा, डॉ. रश्मि, डॉ. आशी गुप्ता, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता में अहम भूमिका निभाई। इसके आलावा कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने ग्रामीण एवं शहरी केंद्र पर स्तनपान जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया।  

Advertisment

यह भी पढ़ें-KGMU की लिफ्ट में फंसे 12 लोग : मरीजों की बढ़ी धड़कनें, वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें- निजीकरण के विरोध में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरेंगे बिजली कर्मचारी, 8 को 'कॉर्पोरेट घरानों पावर सेक्टर छोड़ो' अभियान

यह भी पढ़ें- ट्रंप के 50% टैरिफ पर भड़कीं Mayawati : कहा- अमेरिका ने किया विश्ववासघात, संसद में इस मुद्दे पर हो गंभीर चर्चा 

Advertisment

यह भी पढ़ें - परिवहन मंत्री के आरोप पर भड़के BSP विधायक : बोले- कारनामे उजागर कर दिए तो दयाशंकर सिंह को छुपने की जगह नहीं मिलेगी

Health News | hindi health news

Health News hindi health news
Advertisment
Advertisment