/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/14/om-prakash-rajbhar-2025-07-14-22-25-15.jpg)
ओम प्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। यूपी सरकार के चर्चित कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर एक भी फिर चर्चा में आ गए है। इस बार बयान से नहीं बल्कि धमकी मिलने से। राजभर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी है कि करणी सेना बलिया के जिलाध्यक्ष ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में उनके पीआरओ ने बलिया में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही एक तहरीर हजरतगंज थाने में भी दी गई है। हालांकि हजरतगंज प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि चूंकि मामला बलिया है तो मुकदमा वहीं दर्ज होगा।
धमकी की जानकारी को मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया साझा
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकियों के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता गहरा गई है। मंत्री के पीआरओ की ओर से दर्ज कराई गई तहरीर में कहा गया है कि ये धमकियां गंभीर और हिंसक प्रवृत्ति की हैं, जिनका मकसद न केवल समाज में भय फैलाना है, बल्कि राजनीतिक माहौल को अस्थिर करना भी है।
मंत्री के पीआरओ ने तत्काल सुरक्षा बढ़ाने की मांग
पीआरओ ने आशंका जताई है कि धमकी देने वाला कभी भी अप्रत्याशित हिंसक घटना को अंजाम दे सकता है, ऐसे में मंत्री की सुरक्षा को तत्काल बढ़ाए जाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं गृहमंत्री से भी गुहार लगाई है। उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री एक राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक चेहरा हैं और विभिन्न जनसभाओं व कार्यक्रमों में लगातार सक्रिय रहते हैं, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता और निगरानी अत्यंत आवश्यक है। मामला चाहे जो हो लेकिन इस मामले केे बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
यह था पूरा मामला, जिसके बाद बढ़ा विवाद
जानकारी के मुताबिक, यह मामला उस समय उभरा जब वाराणसी के छितौना गांव में गाय के खेत में घुसने को लेकर ठाकुर और राजभर समुदाय के बीच जातीय तनाव पैदा हो गया। आरोप है कि मंत्री अनिल राजभर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने ठाकुर समुदाय के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिससे करणी सेना और कुछ भाजपा नेता नाराज हो गए। इसके बाद से ही मंत्री को धमकी भरे पोस्ट मिलने लगे। हजरतगंज में दी गई तहरीर के संबंध में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां पर कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। मामला बलिया से जुड़ा है, इसलिए एफआईआर वहीं दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें: Crime News : सपा प्रमुख के भाई प्रतीक यादव से मांगी पांच करोड़ की रंगदारी, मुकदमा दर्ज