Advertisment

Health News : केजीएमयू में 18 करोड़ से बन रही हाइब्रिड ओटी, एक स्थान पर सर्जरी और जांच की सुविधा

Health News: केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि हाइब्रिड ओटी में सर्जरी के साथ ही इमेजिंग उपकरणों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई और एंजियोग्राफी की सुविधाएं रहेंगी।

author-image
Deepak Yadav
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में सर्जरी और जांच की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी। इससे जांच के लिए शिफ्ट करने में लगने वाले समय की बचत होगी। इसके लिए संस्थान में हाइब्रिड ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की स्थापना की जा रही है। इसमें इमेजिंग तकनीक की जांच और सर्जरी की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही जटिल सर्जरी में डॉक्टरों को भी सहूलियत होगी। सभी विभाग साझा तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

साल के अंत शुरू हो जाएगी ओटी 

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि हाइब्रिड ओटी में सर्जरी के साथ ही इमेजिंग उपकरणों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई और एंजियोग्राफी की सुविधाएं रहेंगी। इसमें डॉक्टर को एक ही स्थान पर सर्जरी के साथ ही इमेजिंग की सुविधाएं मिल जाती हैं। जटिल सर्जरी के मामलों में कई बार इमेजिंग तकनीक की जरूरत पड़ती है। इंटरवेंशन रेडियोलाॅजी के प्रोसीजर भी हाइब्रिड ओटी से संभव हो पाते हैं। बजट में हाइब्रिड ओटी के लिए 18 करोड़ रुपये आवंटित हो गए हैं। इस साल के साल के अंत हाइब्रिड ओटी सुविधा शुरू हो जाएगी।

प्रदेश के किसी भी संस्थान में नहीं हाइब्रिड ओटी

प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान में हाइब्रिड ओटी की सुविधा नहीं है। एम्स दिल्ली में पिछले साल देश की पहली हाइब्रिड ओटी की स्थापना हुई है। अब लखनऊ में इसकी शुरुआत होने वाली है।

 Health News | KGMU | Hybrid OT

यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav ने कानपुर अधिवक्ता प्रकरण में BJP को घेरा : बोले- ‘UP में भाजपाई भ्रष्टाचार का त्रिकोण

Advertisment

यह भी पढ़ें- शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में गर्मजोशी से होगा स्वागत, ग्रुप कैप्टन इस दिन आ सकते हैं गृह जनपद

यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर

यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा

Health News
Advertisment
Advertisment