/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/13/kTvxnzBWpmeGdBT6kgU5.jpeg)
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में सर्जरी और जांच की सुविधा एक ही स्थान पर मिलेगी। इससे जांच के लिए शिफ्ट करने में लगने वाले समय की बचत होगी। इसके लिए संस्थान में हाइब्रिड ऑपरेशन थियेटर (ओटी) की स्थापना की जा रही है। इसमें इमेजिंग तकनीक की जांच और सर्जरी की सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही जटिल सर्जरी में डॉक्टरों को भी सहूलियत होगी। सभी विभाग साझा तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।
साल के अंत शुरू हो जाएगी ओटी
केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह ने बताया कि हाइब्रिड ओटी में सर्जरी के साथ ही इमेजिंग उपकरणों जैसे सीटी स्कैन, एमआरआई और एंजियोग्राफी की सुविधाएं रहेंगी। इसमें डॉक्टर को एक ही स्थान पर सर्जरी के साथ ही इमेजिंग की सुविधाएं मिल जाती हैं। जटिल सर्जरी के मामलों में कई बार इमेजिंग तकनीक की जरूरत पड़ती है। इंटरवेंशन रेडियोलाॅजी के प्रोसीजर भी हाइब्रिड ओटी से संभव हो पाते हैं। बजट में हाइब्रिड ओटी के लिए 18 करोड़ रुपये आवंटित हो गए हैं। इस साल के साल के अंत हाइब्रिड ओटी सुविधा शुरू हो जाएगी।
प्रदेश के किसी भी संस्थान में नहीं हाइब्रिड ओटी
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के किसी भी सरकारी चिकित्सा संस्थान में हाइब्रिड ओटी की सुविधा नहीं है। एम्स दिल्ली में पिछले साल देश की पहली हाइब्रिड ओटी की स्थापना हुई है। अब लखनऊ में इसकी शुरुआत होने वाली है।
Health News | KGMU | Hybrid OT
यह भी पढ़ें- निजीकरण मसौदे की मंजूरी को नियामक आयोग जाएंगे आला अफसर, उपभोक्ता परिषद ने भी कसी कमर
यह भी पढ़ें- पूजा पाल ने खोला दूसरी शादी का राज, सपा से निष्कासित विधायक का चौंकाने वाला दावा