Advertisment

Crime News: उर्वरक सब्सिडी घोटाले का वांछित अभियुक्त चन्द्रभान वर्मा गिरफ्तार, 72 लाख की धोखाधड़ी में था शामिल

ईओडब्लू लखनऊ ने उर्वरक सब्सिडी घोटाले में वांछित चल रहे आरोपी चन्द्रभान वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्ष 1998-2000 के दौरान अवध फर्टिलाइजर्स प्रा. लि., बहराइच को फर्जी दस्तावेजों के जरिए रॉ मटेरियल सप्लाई कर 72 लाख की सब्सिडी गबन का आरोप है।

author-image
Shishir Patel
Chandrabhan Verma

अभियुक्त चन्द्रभान वर्मा गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।  ईओडब्लू टीम ने वर्ष 1998-2000 के दौरान हुए करोड़ों के उर्वरक सब्सिडी घोटाले के एक अहम आरोपी चन्द्रभान वर्मा को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी चन्द्रभान वर्मा, ललितपुर स्थित स्टार मिनरल्स और मून इंटरप्राइजेज का व्यवस्थापक था, जो मैसर्स अवध फर्टिलाइजर्स प्रा. लि., मिहीपुरवा, बहराइच को उर्वरक का कच्चा माल – रॉक फास्फेट व सिंगल सुपर फास्फेट – सप्लाई करता था।

Advertisment

फर्जी बिल-बाउचर और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे

जांच में पाया गया कि अवध फर्टिलाइजर्स के निदेशकों ने चन्द्रभान व अन्य सप्लायरों से मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज़ों के माध्यम से उर्वरक पर मिलने वाली लगभग 72 लाख की सरकारी सब्सिडी का गबन किया। इन लोगों ने परिवहन के फर्जी बिल-बाउचर और वाहनों के कूटरचित दस्तावेज तैयार किए थे।इस संबंध में वर्ष 2006 में थाना मोतीपुर, जनपद बहराइच में IPC की कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

अब तक 14 निजी अभियुक्त दोषी पाए गए

Advertisment

ईआोडब्लू की डीजी नीरा रावत ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश पर इस प्रकरण की जांच ईओडब्लू को सौंपी गई थी, जिसमें अब तक 14 निजी अभियुक्त दोषी पाए गए हैं। इनमें से 3 की मृत्यु हो चुकी है, 5 के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल हो चुका है और शेष 5 की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।चन्द्रभान वर्मा की गिरफ्तारी से इस बहुचर्चित घोटाले के कानूनी निष्कर्ष की दिशा में अहम प्रगति मानी जा रही है।


यह भी पढ़े : Crime News: फर्जी प्लॉट घोटाले का पर्दाफाश, विभूतिखण्ड पुलिस ने वांछित संदीप वर्मा को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े : Crime News : मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान, महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर रोका आत्मघाती कदम

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: जमानत पर छूटे आरोपी ने महिला को अगवा कर किया दोबारा दुष्कर्म, मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंका

यह भी पढ़ें: UP News : सीएम डैशबोर्ड की जून रिपोर्ट में जालौन ने फिर मारी बाजी, टॉप फाइव में इन जिलों ने बनायी जगह

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment