Advertisment

Crime News: ढाबे पर नॉनवेज खाने को लेकर बवाल, भगवा वस्त्रधारी युवक की पिटाई

लखनऊ के गोसाईगंज इलाके में ढाबे पर भगवा वस्त्रधारी युवक के नॉनवेज खाने पर विवाद हो गया। कुछ लोगों ने आपत्ति जताते हुए उसकी पिटाई कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हुई। ढाबा संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और जांच शुरू कर दी।

author-image
Shishir Patel
Photo

भगवा वस्त्र पहने चिकन का रहे व्यक्ति की पिटाई।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर सोमवार देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भगवा वस्त्र पहने एक युवक नॉनवेज खा रहा था। युवक को चिकन खाते देख कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उससे कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस विवाद से ढाबे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को कराया शांत 

ढाबा संचालक ने स्थिति बिगड़ती देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायल युवक को सुरक्षित निकाला। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मारपीट करने वालों से पूछताछ कर रही है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Crime News: नकबजनी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, लाखों के जेवर-नगदी बरामद

यह भी पढ़ें: साइबर चुनौतियों से निपटने को यूपी तैयार, लखनऊ में सीएम योगी ने फोरेंसिक समिट का किया उद्घाटन

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment