/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/18/viral-video-2025-08-18-19-39-36.jpg)
भगवा वस्त्र पहने चिकन का रहे व्यक्ति की पिटाई।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर सोमवार देर रात उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब भगवा वस्त्र पहने एक युवक नॉनवेज खा रहा था। युवक को चिकन खाते देख कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और उससे कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए इस विवाद से ढाबे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों को कराया शांत
ढाबा संचालक ने स्थिति बिगड़ती देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया और घायल युवक को सुरक्षित निकाला। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मारपीट करने वालों से पूछताछ कर रही है।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News: नकबजनी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, लाखों के जेवर-नगदी बरामद
यह भी पढ़ें: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी स्तर पर तबादले, तीन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Good News : हृदय रोगी बच्चों को मिलेगा बेहतर इलाज, सलोनी हार्ट सेंटर का दूसरा चरण शुरू