Advertisment

बिजली बिल में जोड़ा जाएगा चेक मीटर शुल्क, जोनल कार्यालय की दौड़ से मिलेगा छुटकारा

स्मार्ट मीटर काफी तेज चलते की शिकायतों को देखते हुए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब चेक मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को जोनल कार्यालय जाकर फीस जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

author-image
Deepak Yadav
check meter

बिजली बिल में जोड़ा जाएगा चेक मीटर शुल्क Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। स्मार्ट मीटर काफी तेज चलते की शिकायतों को देखते हुए बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। अब चेक मीटर लगवाने के लिए उपभोक्ताओं को जोनल कार्यालय जाकर फीस जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उपभोक्ता के बिजली बिल में ही चेक मीटर का शुल्क जोड़ दिया जाएगा। ये नई व्यवस्था गोमती नगर जोन में शुरु हो गई है।

इन इलाकों के उपभोक्ताओं को राहत

मुख्य अभियंता सुशील गर्ग ने इस संबंध में अधीक्षण अभियंता वाणिज्य को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि गोमतीनगर जोन के गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, इंदिरा नगर, चिनहट, तकरोही, कल्याणपुर, सर्वोदय नगर, रवींद्रपल्ली, भूतनाथ, पटेल नगर, कमता, तिवारीगंज, अयोध्या रोड सहित आसपास के इलाकों के उपभोक्ताओं को अब चेक मीटर लगवाने के लिए एडवांस में नकद शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा। 

शिकायत दर्ज करते ही लगेगा चेक मीटर

उपभोक्ताओं को सिर्फ हेल्पडेस्क पर मीटर तेज चलने की शिकायत के साथ चेक मीटर लगवाने के लिए पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के बाद तुरंत चेक मीटर लगवा दिया जाएगा। अगले महीने के बिजली बिल में चेक मीटर का शुल्क जोड़कर भेजा जाएगा। इस व्यवस्था से चेक मीटर लगाने की कार्रवाई में तेजी आएगी। 

Smart Prepaid Meter | Check Meter Charge | Electricity Bill

यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म

Advertisment

यह भी पढ़ें- अनपरा ई-ओबरा डी ज्वाइंट वेंचर के ढाई साल बाद शुरू नहीं, उत्पादन निगम को परियोजनाएं सौंपने की मांग

यह भी पढ़ें- चार माह से नहीं मिला वेतन : बिजली संविदा कर्मियों का उपकेंद्र पर प्रदर्शन, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

Smart Prepaid Meter
Advertisment
Advertisment