Advertisment

फुटबॉल : कायम, अरहम और योग्य की तिकड़ी ने किया कमाल, लखनऊ ने वाराणसी को दी शिकस्त

Sports News : लखनऊ के यूनिटी कॉलेज की ओर से कायम अब्बास ने खेल के पहले हाफ के 21वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास को मैदानी गोल में बदल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी।

author-image
Deepak Yadav
football

सीआईएससीई रीजनल अण्डर-19 बालक फुटबॉल Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के सेंट जोजफ कॉलेज के हरियाले मैदान पर रविवार से शुरू सीआईएससीई रीजनल अण्डर-19 बालक फुटबॉल टूर्नामेंट में कायम अब्बास, अरहम हैदर और योग्य की तिकड़ी के हरफानमौला खेल और एक-एक गोल की बदौलत लखनऊ ने वाराणसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 गोल से हराकर अगले चरण में दस्तक दे दी। सोमवार को लखनऊ और आगरा के बीच अगला मुकाबला होगा।

पहले हाफ में यूनिटी कॉलेज का दबदबा

खेले गये रीजनल फुटबॉल में लखनऊ के यूनिटी कॉलेज की ओर से कायम अब्बास ने खेल के पहले हाफ के 21वें मिनट में साथी खिलाड़ी के पास को मैदानी गोल में बदल कर टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी। इसी क्रम में लखनऊ यूनिटी कालेज की ओर से अरहम हैदर ने 34वें मिनट में साथी खिलाड़ी के चतुराई भरे पास को मैदानी गोल में बदल कर लखनऊ को 2-0 स्कोर पर पहुंचा दिया जो कि पहले हाफ के अंत तक बरकरार रहा।

3-0 की बढ़त के साथ लखनऊ की जीत

खेल के दूसरे हाफ में लखनऊ टीम ने अपने डिफेंस को और ज्यादा मजबूती देते हुए प्रतिद्वंद्वी वाराणसी टीम को अपने छोटे-छोटे पास से खूब छकाया। दबाव में आती वाराणसी टीम की आक्रमकता में कमी का फायदा उठाते हुए लखनऊ टीम में शामिल लामार्टीनियर कॉलेज के योग्य नें 55वें मिनट में मैदानी गोल ठोकर कर टीम का स्कोर 3-0 पहुंचा दिया जो कि खेल के अंत तक बरकरार रहा। 

यह भी पढ़ें- यूपी ओलंपिक एसो. करेगा नेशनल यूथ गेम्स के लिए दावेदारी, ब्रजेश पाठक ने खिलाड़ियों के सहयोग पर दिया जोर

Advertisment

यह भी पढ़ें- जून में बिजली कार्मियों को 'नमन' अब 'दमन' : ऊर्जा मंत्री की चुप्पी क्यों बनी विस्फोटक, परिषद ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें निजीकरण के ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट की लीगल वैधता नहीं, उपभोक्ता परिषद ने की CBI जांच की मांग

यह भी पढ़ें- UP में खराब बिजली व्यवस्था पर Akhilesh Yadav का योगी सरकार पर तंज, कहा- मंत्री और अधिकारियों के तार टूटे

Advertisment

Football | CISCE Regional Under 19 Boys Football Tournament

Football
Advertisment
Advertisment