/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/25/Srkj332uucRviZYwrwL0.jpeg)
योगी आदित्यनाथ। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार सुबह होने वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA)के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं।
इस अहम बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी के लिए सशस्त्र बलों और पीएम मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही जाति जनगणना को लेकर भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा।गौरतलब है कि अगले महीने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल भी पूरा हो रहा है।
यह नेता भी पहुंचे
इस बैठक में शामिल होने के लिए आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी पहुंचे।
रास बिहारी बोस को श्रद्धांजलि
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिये महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, 'आजाद हिन्द फौज' के संगठनकर्ता रास बिहारी बोस की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने लिखा, 'उनकी गौरवपूर्ण विरासत हमें आज भी स्वतंत्रता के महत्व और देश के लिए समर्पण की प्रेरणा देती है।'
यह भी पढ़ें : हनुमान जी का आशीर्वाद लिया विराट-अनुष्का ने
यह भी पढ़ें : पत्नी की बेवफाई से आहत पूर्व नेवीमैन 70 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, 5 घंटे की मशक्कत के बाद उतारा गया नीचे
यह भी पढ़ें : Lucknow Electricity Crisis : नौतपा आज से शुरू, गुडंबा समेत इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh में 28 pps अधिकारियों के तबादले